जगदीशपुरा थाने में शुक्रवार सुबह मुुंशी ने भाजपा के दीनदयाल मंडल के महामंत्री को पीट दिया


आगरा: जगदीशपुरा थाने में शुक्रवार सुबह मुुंशी ने भाजपा के दीनदयाल मंडल के महामंत्री को पीट दिया। भाजपा नेता दो युवकों के बीच हुए झगड़े के मामले में थाने पहुंचे थे। भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर दोनों युवकों के बीच समझौता कराने के नाम पैसे मांगने का आरोप लगाया है। जबकि उन्होंने विरोध किया तो मुंशी ने उनकी पिटाई कर दी।एक पक्ष से ले चुकी थी पुलिस ढाई हजार रुपये भाजपा नेता के अनुसार पुलिस समझौता कराने के लिए रुपये मांग रही थी। एक पक्ष से ढाई हजार रुपये ले लिए, विरोध करने पर मुंशी ने उनकी पिटाई की।

इस वजह से हुआ था दोनों युवकों के बीच झगड़ा


भाजपा दीनदयाल मंडल के महामंत्री मनीष अग्रवाल का सेक्टर एक बोदला में रेस्टोरेंट है। मनीष ने बताया कि गुरुवार रात सेक्टर एक में नशे में पुनीत और अमित के बीच झगड़ा हो गया था। पुलिस दोनों को थाने ले आई, रात भर बैठाए रखा। आरोप है कि पुलिस ने शुक्रवार सुबह अमित को छोड़ दिया। पुनीत से चार हजार रुपये मांगे। पुनीत के बुलाने पर वह सुबह लगभग दस बजे थाने पहुंचे।

मनीष अग्रवाल के अनुसार उन्होंने पुलिस से कहा कि जब राजीनामा हो गया है तो दूसरे पक्ष को भी छोड़ दें। ढाई हजार रुपये ही रख लें, डेढ हजार रुपये और देने का दबाव न बनाएं। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी छोड़ दिया। मनीष का आरोप है कि पैरवी से गुस्साए मुंशी अमित शर्मा ने उनकी बुरी तरह पिटाई लगा दी।

Posted By: Inextlive