उत्तर भारत की भव्य और ऐतिहासिक रामबरात के बाद सजने वाली जनकपुरी के आयोजन में इस बार काफी कुछ चेंजेज किए गए हैं. श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी वरुण गोयल के अनुसार इस बार प्रभु राम जनक महल के मुख्य मंच तक सामने से एंटर नहीं होकर महल में एक साइड से आकर श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. इस महल को इस बार मथुरा-वृन्दावन के प्रेम हल का लुक दिया जा रहा है.

जोरों पर तैयारियां 

एक-एक दिन कर प्रभु श्रीराम की बारात के जनकपुरी में आने की घड़ी नजदीक आ रही है। जनकपुरी के रूप में सजाए जा रहे कमला नगर में काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। एक बार फिर से बी-ब्लॉक के शिवम पार्क में ही जनक महल सजाया जा रहा है। मीडिया प्रभारी गोयल के अनुसार, पहले की तुलना में इस बार जनक महल को ज्यादा बड़ा और ऊंचा बनाया जा रहा है। 30 सितम्बर तक यह महल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा. 

सौ फुटा 

जनक महल बनाने में लगी टुकड़ी के लीडर जेके राय के अनुसार, इस बार जनक महल की ऊंचाई सौ मीटर रखी गयी है। बात अगर चौड़ाई की करें तो इस बार इसे सवा दो सौ मीटर रखा गया है। इसको बनाने में 12 हजार बल्लियों और 500 टेबल-प्लाई की सपोर्ट ली गई है। इसमें पांच टन लोहा और चीड़ के 300 स्लीपर्स का यूज हुआ है। पीओपी के 68 पिलर्स इस महल की छटा को अद्भुत बनाएंगे। महल को तैयार करने में 10 हजार मीटर कपड़े का यूज किया जा रहा है। इस महल की 10 बुर्जियां दूर से ही श्रद्धालुओं को मन अपनी ओर खींच लेंगी. 


Posted By: Inextlive