AGRA 16 Jan. : जुम्मन खां की झोंपड़ी मोड़ पर सालों पुरानी रंजिश के कारण दो लोगों की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतकों के परिजनों के आक्रोश को देखते हुए एसएसपी ने पूरे जिले का फोर्स तैनात कर रखा था. मरने वाले हिस्ट्रीशीटर पर सदर थाने में मर्डर और जान से मारने के 11 मुकदमें दर्ज हैं. टीटू यादव हाल में भोले चौधरी और सतीशचंद्र यादव के मर्डर केस की पैरवी कर रहा था.


दोनों के निकली एक-एक गोलीथाना सदर के सौहल्ला निवासी टीटू यादव पुत्र अभय यादव को वेडनसडे शाम साढ़े चार बजे पांच बाइकों पर आए बदमाशों ने जुम्मन खां की झोपड़ी के पास ओवरटेक  कर गोलियों से भून दिया था। टीटू के साथ उसके दोस्त रिंकू यादव को भी गोलियां मारी गईं थीं। पोस्टमार्टम में आया है कि टीटू के तीन गोलियां लगीं। एक गोली कंधे को भेदती हुई सीने में जा फंसी थी। दो नाइन एमएम पिस्टल की गोली सीने को पार हो गई हैं। डिस्ट्रिक्ट फोर्स तैनातरिंकू यादव को भी दो गालियां लगी हैं। एक गोली उसके सीने में फंसी हुई निकाली गई जो बारह बोर कारतूस की है। दोपहर के सवा दो बजे करीब पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजन घर ले गए। डीएम आवास पर जाम लगाने की बात चल रही थी। उससे पहले एसएसपी ने पीएसी तैनात कर दी थी।


कैंट पर हो गई तोड़-फोड़

एसएन एमजी रोड पर भी कई बार दिन में परिजनों ने जाम लगाने का प्रयास किया। करीब तीन बजे दोनों शवों को लेकर सौहल्ला पहुंचे। कैंट के पास सड़क के दोनों तरफ इन्क्रोचमेंट होने पर लोगों को निकलने में परेशानी हो रही थी। फंसने पर भीड़ ने दुकानों में तोड़-फोड़ कर दी। पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया। छह लोग नामजद, दो अज्ञातटीटू के पिता अभय यादव ने सदर थाने में श्रीकांत पुत्र जंगबहादुर, प्रमोद पुत्र उन्नेश उर्फ गिलहरी, मनोज उर्फ मन्नू पुत्र विजेन्द्र, तारा पुत्र रामगोपाल निवासी बमरौली अहीर और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शिव सिंह पुत्र गुलाब सिंह और बीरी सिंह बघेल निवासी अजीजपुर को हत्या के षडयंत्र में शामिल होने की बात कही है।दबिश देकर किया अरेस्ट 34/14 में धारा 147,148, 149, 302, 102बी में दर्ज किया गया है। सदर पुलिस ने दोपहर को दबिश में अजीजपुर निवासी बीरी सिंह बघेल को अरेस्ट कर लिया है। बीरी सिंह हरिओम बघेल का पिता है। वह हाल में जेल में भोले चौधरी मर्डर में जेल काट रहा है।मार्केट रहा बंदथर्सडे को पूरा सौहल्ला बंद रहा। लोगों घर में छिपे रहे। बॉडी के पहुंचते ही हजारों लोगों की भीड़ बाहर निकल आई। महिलाए छतों से झांक रही थी। जुम्मन खां की झोंपड़ी और सौहल्ला एरिया पूरी तरह से बंद रहा। टीटू का अंतिम संस्कार पुलिस की अनुपस्थिति में घर के सामने ही खेत में किया गया।भोले मर्डर केस के कई आरोप बाहर

भोले को गोली मारने के मामले में मनोज उर्फ मन्नू, अशोक, संतोष, और तारा जमानत पर बाहर हैं। वहीं उसी प्रकरण में गंगाराम, केके यादव, लाखन यादव, हरिओम बघेल और बंटी यादव जेल में बंद हैं.

Posted By: Inextlive