असली और नकली ऑयल परखने के लिए भरा गया नमूना पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने की फैक्ट्री सील.

आगरा (ब्यूरो)। यमुनापार नुनिहाई स्थित एक फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल तैयार किया जा रहा था। सूचना पर पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। वहां कर्मचारी दो नाम से डिब्बों में मोबिल ऑयल की पैङ्क्षकग करते मिले। पुलिस का कहना है कि मोबिल ऑयल के असली या नकली होने की पुष्टि करने को नमूने लिए गए हैैं। फैक्ट्री को फिलहाल सील कर दिया गया है।

सुपर गोल्ड के नाम से मोबिल ऑयल
इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि कमला नगर निवासी सुनील गुप्ता की नुनिहाई में फैक्ट्री है। मंगलवार को तीसरे पहर पुलिस को फैक्ट्री में नकली मोबिल ऑयल तैयार होने की सूचना मिली। पुलिस व जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां सुप्रीम हार्स व सुपर गोल्ड के नाम से मोबिल ऑयल की एक व पांच लीटर के डिब्बों में पैङ्क्षकग हो रही थी। फैक्ट्री में तैयार मोबिल ऑयल एवं पैक करने के उपकरण थे।

मोबिल ऑयल बनता नहीं मिला.
पुलिस के अनुसार जिस नाम से पैङ्क्षकग हो रही थी, मालिक ने उन दोनों नाम के रजिस्ट्रेशन प्रपत्र दिखाए हैं। मोबिल ऑयल असली या नकली है, इसकी जांच कराई जाएगी। फैक्ट्री से लिए नमूने लैब भेजे जाएंगे। फैक्ट्री के जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

पहले भी पकड़ा जा चुका है तेल का खेल
एत्माद्दौला, खंदौली, छत्ता व ताजगंज क्षेत्रों में तेल का खेल पहले भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने के आरोप में चार दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि नुनिहाई स्थित फैक्ट्री में मंगलवार को नकली मोबिल ऑयल तैयार होने की खबर मिली थी, जिस पर कार्रवाई की गई।

Posted By: Inextlive