AGRA 12 Jan. :लोग सुरक्षा के लिए शस्त्र लाईसेंस लेते हैं. एक दो समझ में आता है लेकिन एक ही आदमी के नाम से तीन लाइसेंस होना बड़ी बात है. बल्केश्वर निवासी कॉन्टेक्टर के पास तीन असलहे हैं. पता चला है कि सटरडे मॉर्निंग रिवॉल्वर साफ करते समय चली गोली उसकी पत्नी के हाथ में लग गई. उसे प्राईवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. दबंग कॉन्ट्रैक्टर ने पुलिस को सूचना नहीं दी है. दबंग ने सूचना पर पहुंची मीडिया के साथ अभद्रता कर दी.


हाथ में लगी है गोली थाना न्यू आगरा बल्केश्वर के सीताराम कॉलोनी निवासी मुन्ना लाल गुप्ता मूल रूप से इटावा का रहने वाला है। कई सालों से बल्केश्वर में रहकर ठेकेदारी कर रहा है। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो लड़की और दो लड़के हैं। गोली चलने की घटना को पुलिस से छिपा लिया गया।मीडिया को भी भगायाकान्ट्रैक्टर ने जीजी नर्सिंग होम में एडमिट करा दिया। पुलिस या मीडिया को गोली चलने की खबर नहीं लगी। मीडियाकर्मी खबर लेने के लिए पहुंचे तो परिजनों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। गोली मारने वाला भी है एडमिट सटरडे शाम प्रेमिका के घर जाकर खुद को गोली मारने वाला प्रेमी भी जीजी नर्सिंग होम में एडमिट है। उसके सीने में गोली लगी थी। पुलिस ने मौके से तमंचा और खाली कारतूस बरामद कर लिया है। हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट है।

Posted By: Inextlive