AGRA: कहीं बॉलीवुड सांग्स का जलवा तो कहीं क्लासिकिल डांस की धमक. मौका था सैटरडे को सूरसदन में अवर टैलेंट 2012 आर्ट ऑफ डांस अमनिधि इंस्टीट्यूट की ओर से ऑर्गनाइज प्रोगाम का. प्रोग्राम में छोटे बच्चों की परफॉर्मेंस से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.


बढ़ाया उत्साह आर्ट ऑफ डांस के प्रोग्राम में शुरुआत से ही दर्शकों को बांधे रखा। प्रोग्राम का इनॉग्युरेशन चीफ गेस्ट एमपी डॉ। रामशंकर कठेरिया और पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर बीडी अग्रवाल ने किया। स्पेशल गेस्ट के रूप में महिला सभा सपा की जिला अध्यक्ष प्रतिभा तोमर और सोशल वर्कर श्वेता वाष्र्णेय रहीं। कलरफुल ड्रेसेज में छोटे-छोटे बच्चों मनमोहक लग रहे थे। प्रोग्राम में सूफी और महाराष्ट्रीयन डांस पर जब बच्चियां थिरकीं तो दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। हिप-हॉप ने जीता मन
इसके बाद जब लड़कों का नंबर आया तो उन्होंने ने भी स्टेज पर अपना टैलेंट दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हिप-हॉप और कंटेप्ररेरी ने ऐसा जादू बिखेरा कि दर्शक एकटक परफॉर्मेंस को निहारते रह गए। प्रोग्राम में लावणी अपसरा आली, ठोक दे गिल्ली बॉलीवुड थे, देसी ब्वॉयज, नाचूं मैं सारी-सारी रात आदि पर यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिलीं। अमनिधि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अमन, निधि के साथ कोरियोग्राफर और को-कोरियोग्राफर मोहित शाक्य, पायल बघेल, आशीष दुबे, बादशाह खान, रुचि दुबे, विक्की राठौर आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive