AGRA 16 Jan. : छात्रसंघ पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स की समस्या और अपने वादों को पूरा करना शुरु कर दिया है. अब छात्रसंघ पदाधिकारी यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट्स इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी में घूम-घूमकर हालात से रूबरू हो रहे हैं. वे स्टूडेंट्स की प्रॉ?लम को अधिकारियों को बताकर उन्हें सॉल्व करने के प्रयास करते नजर आ रहे हैं.


छात्रों की प्रॉब्लम्स बताईंथर्सडे को छात्रसंघ के अध्यक्ष और मंत्री ने वीसी से मुलाकात कर उन्हें स्टूडेंट्स की समस्याएं बताईं। छात्रसंघ अध्यक्ष रविशंकर यादव और मंत्री आलेाक दुबे ने वीसी को बताया कि यूनिवर्सिटी में पीएचडी और एमफिल स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन और एडमिशन लटके हुए हैं। जिन्हें जल्दी सुचारू कराया जाए। साथ ही सेशन को टाइम पर लाने के लिए छात्रों ने जल्दी प्रैक्टीकल और मेन एग्जाम की डेट एनाउंस करने की मांग की। पदाधिकारियों ने वीसी से शपथ ग्रहण समारोह कराने की मांग भी है। वीसी ने पदाधिकारियों से जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह कराने का वादा किया है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष रविशंकर यादव, महामंत्री आलोक दुबे, छात्र नेता हेमंत समेत कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive