AGRA 10 Jan. : वेडनसडे को देर रात चौराहे पर खड़े ऑटो लेकर भागे बदमाशों को पुलिस ने कबाडि़ए की मदद से फ्राइडे दोपहर दबोच लिया. दोनों ही चोर इंजीनियरिंग और बीएससी के स्टूडेंट निकले. पूछताछ में बताया कि इस तरह की घटनाओं को वे पहले भी अंजाम दे चुके हैैं. स्टूडेंट अपने अय्याशी के खर्चोंंं को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.


छीपीटोला में दबोचेफ्राइडे दोपहर को दो युवक सवारी का ऑटो लेकर छीपीटोला स्थित एक कबाडि़ए के पास पहुंचे। नए ऑटो को कटवाने की बात कह रहे युवकों को देखकर कबाडि़ए को शक हुआ, उसने तत्काल रकाबगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए युवक एटा निवासी राहुल चौहान और हाथरस निवासी राजेश सिसोदिया हैं। दो दिन पहले किया था चोरी
राहुल और राजेश आगरा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। राहुल इंजीनियरिंग और राजेश बीएससी का स्टूडेंट है, ये अपने खर्चे पूरे करने के लिए चेन स्नैचिंग या चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं। उन्होंने कबूल किया कि वेडनसडे रात को मनोज ढाबे पर चॉबी लगा देख ऑटो लेकर भाग गए थे। दो दिन खंदारी कैंपस के बाहर खड़ा कर रखा था, जब लगा कि पुलिस शांत हो गई तब छीपीटोला में कटवाने ले गए थे। इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने बताया कि चोरी की पहले भी कई घटनाएं कर चुके हैं।

Posted By: Inextlive