AGRA 15 Jan. : भगवान टॉकीज चौराहे पर बीच सड़क पर खड़ी सिटी बस का चालान करना ट्रैफिक पुलिस को भारी पड़ गया. आक्रोशित ड्राइवर्स ने चौराहे पर बसों को खड़ी कर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं रात को प्रतापपुरा चौराहे पर ?लैक फिल्म चढ़ी गाड़ी को रोकने पर सपा नेता के बेटे ने बवाल काटा.

दो दिन पहले ही बना था प्लान
13 जनवरी मंडे दोपहर एसएसपी ने भगवान टॉकीज चौराहे पर लगने वाली रोडवेज बसों को हटाकर एमजी रोड पर से सवारियां भरने के लिए कहा था। उसके साथ रोड को वन-वे करने के लिए ट्रैफि क पुलिस को सख्ती से आदेश दिया। वेडनसडे दोपहर सिटी बस के ड्राइवर ने चौराहे पर खड़ी कर दिया। जिससे जाम की स्थित बन गई।
काट दिया चालान
ड्यूटी पर तैनात एचसीपी ने एक सिटी बस का चालान काट दिया। इस पर ड्राइवर ने अपने साथियों को बुला लिया। इसके बाद दर्जनों सिटी बसें चौराहे पर आकर खड़ी हो गईं। थोड़ी ही देर में चौराहे पर जाम लग गया। सूचना पर टीआई भी मौके पर पहुंचे। सिटी बस के ड्राइवर्स चालान को वापस करने की मांग करने लगे। ड्राइवर को समझाकर-बुझाकर शांत किया। तब कहीं जाकर बसें हटाई गईं।
सपा पुत्र ने काटा हंगामा
प्रतापपुरा चौराहे पर ?लैक फिल्म चढ़ी गाड़ी को चौराहे पर तैनात एचसीपी ने रोका। इस पर वरिष्ठ सपा नेता के बेटे ने चौराहे पर हंगामा काट दिया। बात यहां तक आ गई कि ट्रैफिक कर्मियों के साथ हाथापाई की नौबत तक आ गई।

सोमनाथ यादव,-टीआई आगरा

भगवान टॉकीज पर से रोडवेज और सिटी बस को लगाने के लिए मना किया गया है। उसके बाद भी बस लगा दी थीं। उसका चालान करने पर जाम लगाने की कोशिश की थी। प्रतापपुरा का मामला मेरी जानकारी में नहीं हैं।

Posted By: Inextlive