आगरा. इसे चोरों का दुस्साहस कहें या पुलिस की लापरवाही कि पिछले आठ दिन में एक ही घर में दो बार चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. वेडनसडे रात शमशाबाद रोड स्थित पावनधाम कॉलोनी में लेडी टीचर के बंद घर के ताले चोरों ने चटका दिए. चोर इससे पहले भी इस घर से लाखों की ज्वेलरी साफ कर चुके हैं. पुलिस की चीता मोबाइल भी फॉरमेलिटी कर लौट गई. दोनों ही बार चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.


स्कूल में है टीचरथाना सदर के शमशाबाद रोड स्थित पावन धाम कॉलोनी निवासी दीपमाला पत्नी हरेन्द्र यादव बुढैरा गांव के प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। पति दिल्ली में जॉब करते हैं। दीपमाला ने बताया कि वेडनसडे रात को उसके पेट में पथरी का दर्द हो रहा था। इसलिए मां के घर चली गईं थीं। थर्सडे मॉर्निंग पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं। कैश और किचन का सामान चुरायाचोरों ने ताले तोड़कर घर में रखा कैश और किचन का सामान पार कर दिया। दस हजार रुपए, सेट-टॉप बॉक्स, किचिन में रखा सामान घर से गायब है। ऐसा लग रहा है कि कोई टारगेट करके इस घर में चोरी कर रहा है।11 सितंबर को लाखों की ज्वैलरी की थी पार
दीपमाला ने चोरी की जानकारी पुलिस कंट्रोलरूम को दी। चीता मोबाइल के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। दीपमाला ने बताया कि 11 सितंबर को चोर घर में रखी अलमारी से लाखों रुपए की ज्वैलरी निकालकर ले गए थे। थाने में चोरी की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कॉलोनी में सिक्योरिटी के लिए रात में पुलिस की गश्त कराई गई। चीता मोबाइल वाले थाने में आकर तहरीर देने की कहकर चले गए।मंदिर में घंटे चुराए


सदर के मधु नगर डिफे ंस कॉलोनी में देर रात चोरों ने मंदिर के घंटे पार कर दिए। थर्सडे मॉर्निंग पहुंचे भक्तों ने इस वारदात पर रोष व्यक्त किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।सत्य प्रकाश त्यागी-एसओ सदरहमारे पास शमशाबाद रोड पर चोरी की खबर नहीं आई है। डिफेंस कॉलोनी में मंदिर से घंटे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है.

Posted By: Inextlive