-जिला अस्पताल में डेली और अन्य केंद्रों पर सप्ताह में तीन दिन लगेगी वैक्सीन

-

----------------

80 सरकारी केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

30 प्राइवेट केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

110 कुल केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

2397 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज

---------

आगरा। कोविड वैक्सीनेशन के का सेकंड फेज शुरू हो चुका है। जनपद में चार लाख से अधिक बुजुर्गो और को-मॉíबड पेशेंट्स का वैक्सीनेशन होना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। गुरुवार से जनपद में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो रहा है। इसमें अब तक के सबसे ज्यादा 110 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला अस्पताल में सप्ताह में 6 दिन वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। आर। सी। पांडेय ने बताया कि जनपद में अब तीसरे चरण का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसमें 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि चार मार्च से जनपद के 110 केंद्रों पर बुजुर्गो और बीमारों का वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने बताया कि जिला अस्तपाल में सोमवार से शनिवार और अन्य केन्द्रों पर सप्ताह में तीन दिन कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

प्राइवेट केंद्रों पर 250 रुपये लगेगा शुल्क

कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिए प्राइवेट केंद्रों पर 250 रुपये शुल्क देना होगा। सरकारी केंद्रों पर यह पूरी तरह से मुफ्त होगा। टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते हैं। इसके साथ ही केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण कराने के बाद वैक्सीन लगवा सकेंगे। सीएमओ ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आयु को प्रमाणित करने वाला पहचान पत्र होना जरूरी है। 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को डॉक्टर द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा। प्रमाण-पत्र व पहचान पत्र दिखाकर पंजीकरण किया जाएगा और इसके बाद टीकाकरण होगा।

2397 को लगाई जाएगी सेकंड डोज

गुरुवार को स्वास्थ्यकíमयों को वैक्सीन की सेकंड डोज भी लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि कुल 2397 स्वास्थ्यकíमयों को वैक्सीन की सेकंड डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी मॉप-अप राउंड में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

---------------------

वर्जन

गुरुवार को जनपद के 110 केंद्रों पर बुजुर्गो और 45 से 59 साल के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

-डॉ। आरसी पांडेय, चीफ मेडिकल ऑफिसर

गुरुवार को होने वाले वैक्सीनेशन में 2397 लोगों के वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। मॉप-अप राउंड में छूटे हुए लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।

-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ

----------------

ये हैं सरकारी अस्पताल में बनाए गए ?बूथ

-एसएन मेडिकल कालेज में वैक्सीनेशन

(सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार)

-जिला अस्पताल

(सोमवार से शनिवार)

प्राइवेट हॉस्पिटल

(सप्ताह में चार से 6 दिन लगेगी वैक्सीन)

इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

एसएन, जिला अस्पताल, लेडी लायल, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, सीएमओ कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र बुंदूकटरा, दहतौरा एक और दो, देवरी, हरीपर्वत, पूरब पश्चिम, इस्लाम नगर, जगदीशपुरा, जीवनी मंडी, लोहामंडी एक और दो, मंटा्रला, नगला बूढी, नगला पदी, नाई की सराय, नरीपुरा, नरायच, बल्केश्वर, रकाबगंज उत्तर, रामनगर, शाहगंज दो, सेवला, सिकंदरा।

देहात के केंद्र

शमसाबाद, एत्मादपुर, बाह, बिचपुरी, खंदौली, अकोला, फतेहपुर सीकरी, सैंया, अछनेरा, जगनेर सहित अन्य केंद्र।

निजी अस्पताल बनाए गए केंद्र

नवदीप हॉस्पिटल साकेत कॉलोनी, अमरनाथ हॉस्पिटल रामबाग,चौहान हॉस्पिटल रामबाग, यशवंत हास्पिटल, न्यू आगरा, जीवन ज्योति हॉस्पिटल सिकंदरा, जीआर हॉस्पिटल शमसाबाद रोड, पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी कैंसर हास्पिटल, सिकंदरा, ब्लोसम हास्पिटल, स्पर्श मल्होत्रा खंदारी, आरके हॉस्पिटल, जावित्री देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, जय हास्पिटल, एसआर हॉस्पिटल, ओम मेडिकल कॉम्प्लेक्स, गोयल सिटी हॉस्पिटल, श्रीपरम हंस योगानंद हॉस्पिटल, पारीक हॉस्पिटल , रामकल्याण पाठक हॉस्पिटल, पिप्पल हेरिटेज हॉस्पिटल, बोन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्री कृष्णा हॉस्पिटल , अमित जग्गी मेमोरियल हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, शकुंतला देवी, कैलाशकांत हॉस्पिटल, सार्थक नìसग होम, आगरा हार्ट सेंटर,उपाध्याय हॉस्पिटल।

Posted By: Inextlive