आगरा. जनपद के 31 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित रेलवे की ग्रुप डी की एग्जाम में शहर में 50 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स का रैला उमड़ पड़ा. इस दौरान विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर 21 हजार 237 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल नहीं हुए. दो शिफ्टों में हुए एग्जाम में 52 हजार 424 कैंडिडेट्स में से 31 हजार 187 कैंडिडेट्स ही अपीयर हुए.


रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनपरीक्षा में भाग लेने आए कैंडिडेट्स को ट्रांसपोर्ट में किसी परेशानी का सामना न करना पड़ा, इस वजह से रेल प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेने चलाई गईं। आगरा फोर्ट से बांदीकुई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई। इसके अलावा आगरा फोर्ट से टूण्डला के लिए गाड़ी संख्या 51882 आगरा कैंट से ग्वालियर से झांसी तक ले जाया गया। इस दौरान गाड़ी संख्या 51832 आगरा कैंट-झांसी पैंसेजर को रद्द कर दिया गया। वहीं, दूसरी ओर को कैंडिडेट्स  की भीड़ के चलते शहर के चौराहे  जाम की स्थिति बन गई।
बिहार के मुगेर निवासी आशीष पुत्र सुरेश प्रसाद बल्केश्वर स्थित संतराम कृष्ण कॉलेज में रेलवे की एग्जाम दे रहा था। प्रवेशपत्र में संदिग्ध दिखने पर चेकिंग दल ने पकड़ लिया। वह सुनील पुत्र मनोज के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ न्यू आगरा में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है.

Posted By: Inextlive