- रेलवे पुल के अनुरक्षण कार्य के चलते ट्रैफिक किया गया डायवर्ट

आगरा: रेलवे द्वारा कैंट से राजामंडी रेलवे स्टेशन के बीच के एक पुल पर मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह पुल पचकुइयां से कोठी मीना बाजार के बीच पड़ता है। आठ अक्टूबर से 21 नवंबर तक चलने वाले इस कार्य के चलते इस रूट पर ट्रैफिक बंद रहेगा। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस अवधि के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट इस प्रकार रहेगा।

- तहसील चौराहा, सुभाष पार्क तिराहा, नालबंद चौराहा की ओर से पचकुइयां होते हुए कोठी मीना बाजार की तरफ जाने वाले वाहन पचकुइयां चौराहा से शाहगंज रोड होते हुए शाहगंज चौराहा से स्पीड कलर लैब चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

- मारुति एस्टेट, कोठी मीना बाजार, लोहामंडी की ओर से आने वाले हल्के वाहन साकेत चौराहा, सीओडी तिराहा, भोगीपुरा, रुई की मंडी चौराहा होकर तहसील चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

- जयपुर, मथुरा, भरतपुर की ओर से पचकुइयां होकर एमजी रोड की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन नो एंट्री की समाप्ति के बाद एमजी रोड टू होते हुए गंतव्य को जांएगे।

-एमजी रोड से पचकुइयां, कोठी मीना बाजार होकर जयपुर, भरतपुर, मथुरा की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन नो एंट्री की समाप्ति के बाद एमजी रोड से भगवान टाकीज, एनएच 19 होकर सिकंदरा, एमजी रोड टू से दक्षिणी बाइपास होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

- तहसील चौराहा से रुई की मंडी चौराहा तक किसी भी तरह के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive