Agra:आज से कल सुबह करीब चार बजे तक सिटी रेलवे स्टेशन-यमुना ब्रिज की रेल सर्विस ठप कर दी गई है. इसकी वजह स्ट्रैची ब्रिज के स्पान नंबर सात पर चल रहा मरम्मत कार्य है. इन हालातों में इस रूट की जाने वाली प्रमुख ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ के रूट को बदल दिया गया है.


बढ़ सकता है ब्लाकसिटी रेलवे स्टेशन-यमुना ब्रिज स्टेशन के बीच स्ट्रैची ब्रिज पर शुरू हुए कार्य की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। ऐसे में कैंसिल ट्रेन की डेट भी बढ़ा दी जाएगी। फिलहाल, रेलवे का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट काम को तय समय पर खत्म करने की बात कर रहा है। यह भी बताया गया है कि यमुना के जल स्तर को देखते हुए काम किया जा रहा है।20 घंटे तक का ब्लाकबताया गया है कि काम कल यानी दस जून सुबह तीन बजे तक चलेगा। ऐसे में तय रूट पर कुल 20 घंटे का मेगा ब्लाक रहेगा। कैंसिल रहेंगी टूण्डला आगरा कैंट मेमो आगरा कैंट टूण्डला मेमो आगरा कैंट बयाना मेमोबयाना आगरा कैंट मेमोकिया गया आंशिक चेंजइटावा टूण्डला आगरा कैंट मेमो टूण्डला तक जाएगी (टूण्डला-आगरा कैंट के मध्य कैंसिल)आगरा कैंट टूण्डला इटावा मेमो टूण्डला से चलेगी (आगरा कैंट-टूण्डला के मध्य कैंसिल)
रूट किया गया चेंजलखनऊ आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस यमुना ब्रिज आगरा, आगरा फोर्ट, ईदगाह होते हुए कैंट रेलवे स्टेशन आएगी।कोटा-पटना एक्सप्रेस राजा की मंडी की जगह ईदगाह-आगरा फोर्ट रूट से पटना जंक्शन की ओर जाएगी।


यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन और सिटी रेलवे स्टेशन के बीच ब्लाक लिया गया है। ऐसे में कुछ टे्रन कैंसिल तो कुछ डायवर्ट की गई हैं।भूपिंदर ढिल्लन, पीआरओआगरा डिवीजन, कैंट

Posted By: Inextlive