सुसाइड मिस्ट्री पत्नी का शक भी एक कारण बंशी विहार में कारोबारी ने किया था पत्नी बेटी के बाद सुसाइड कारोबारी दंपति के बीच अक्सर होती थी शक के कारण नोंक-झोंक

आगरा (ब्यूरो)। शहर की बंशी विहार सुसाइड मिस्ट्री को लेकर लोगों के मन में एक ही सवाल घर कर रहा है, कि आखिरकार बैटरी कारोबारी ने सुसाइड क्यों किया, जबकि आर्थिक स्तर की कोई समस्या नहीं थी। मृतक की बहन से बातचीत के बाद दंपति के बीच शक सुसाइड की वजह बनकर सामने आई है, जो बाद में सुसाइड मिस्ट्री का कारण बन गई

मां-बेटी की मौत के बाद किया था सुसाइड
शुक्रवार को सनसनीखेज सुसाइड मिस्ट्री में मारुति एस्टेट फेस टू में रहने वाले योगेश मिश्रा ने शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे बंशी विहार स्थित अपने ऑफिस में साफी से सुसाइड किया था। जबकि इससे पहले पत्नी प्रतीची मिश्रा की मौत बारह घंटे पहले हो चुकी थी। बेटी काव्या को सुबह पांच बजे मौत बताई गई है। पीएम रिपोर्ट में मां-बेटी की मौत जहर के सेवन से बताई गई है, योगेश की मौत का कारण हैंगिंग आया है। जहर का स्तर जानने के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है।

पति पर करती थी शक
जगदीशपुरा क्षेत्र के मारुति एस्टेट मकान नंबर 18 में रहने वाले योगेश मिश्रा का बैटरी, इनवर्टर का करोबार था। योगेश मिश्रा बहन तीन भाई थे। बड़े भाई दिल्ली कंपनी में जॉब करते थे, छोटे भाई एटा के एक स्कूल में टीचर हैं। बड़ी बहन सीमा की शादी दिल्ली में हुई थी। सीमा ने बताया कि प्रतीची हिस्ट्री से पोस्टग्रेजुएट थी। शादी के बाद से ही प्रतीची ने अपने पति पर शक करना शुरू कर दिया था।

अक्सर होती थी नोंकझोंक
योगेश मिश्रा की बहन सीमा ने बताया कि प्रतीची के शक करने को लेकर योगेश अक्सर परेशान रहते थे, इसको लेकर कई बार समझाने का प्रयास किया गया था, वहीं योगेश धार्मिक सुभाव के थे, योगेश अगर बिजनेस के सिलसिले में किसी से मोबाइल फोन पर बात करते तो प्रतीची द्वारा सवाल खड़े किए जाते थे, इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर नोंकझोंक होती थी। इस सब का असर बच्चों पर भी पड़ रहा था। इसको लेकर योगेश अक्सर डिपे्रशन में रहता था।

रूचि के नाम से कराया था प्रतीची का इलाज
खंदारी दीप नगर में रहने वाले प्रतीची मिश्रा के पिता ने बताया कि प्रतीची मानसिक रूप से बीमार थी, जिसका शादी से पहले ही इलाज चल रहा था। वहीं योगेश मिश्रा की बहन शिक्षिका सीमा मिश्रा का कहना है कि शादी से पहले प्रतीची ने एमए हिस्ट्री किया था, जिसमें नंबर कम आने पर वो डिप्रेशन में चली गई। उसका इलाज प्रतीची के परिजनों ने रूचि नाम से कराया था। इसको लेकर वह योगेश को घर में लेट आने और मोबाइल फोन बिजी आने पर शक करती थीं।

मां की मौत से और बढ़ गया तनाव
सीमा मिश्रा ने बताया खंदारी दीप नगर में दो वर्ष पहले प्रतीची की मां की मौत हो गई थी, इसके बाद वह मानसिक रोग और बढ़ गया। जिसके चलते प्रतीची के व्यवहार में परिर्वतन को देख मायका पक्ष ने भी किनारा कर लिया था, घटना से दो दिन पूर्व प्रतीची अपने मायके गई थी, जिस पर मायका पक्ष ने गेट बंद कर और उनको वापस लौटना पड़ा। प्रतीची के बदले व्यवहार के कारण आसपास के लोग भी परेशान थे।


योगेश का स्वभाव बहुत अच्छा था, पत्नी के शक करने के चलते वह अक्सर डिप्रेशन में रहता था। इस व्यवहार से वह कारोबार की ओर अधिक ध्यान नहीं दे पा रहा था। मायका पक्ष से कंप्लेन करने पर वो उसे और उसके परिवार के सदस्यों को प्रतीची के उत्पीडऩ के केस में फंसाने की धमकी देते थे, इससे छुटकारा पाने के लिए योगेश ने ये आत्मघाती कदम उठाया।
सीमा मिश्रा

Posted By: Inextlive