आगरा: ब्यूरो उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. इसमें आगरा के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया. परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी. हाईस्कूल में सौम्या और इंटर में अनु धाकरे टॉप किया. हाईस्कूल की सौम्या यूपी की सूची में आठवें इंटर की अनु धाकरे पांचवें अंजली अदिति गुप्ता व नेहा शर्मा आठवें और रंजीत कुमार नौंवे स्थान पर रहे. हाईस्कूल में 94.98 और इंटर में 83.28 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए.


1.24 लाख छात्र हुए शामिल इस वर्ष जिले से बोर्ड परीक्षा में कुल 1.24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल में 35518 बालक और 29191 बालिका समेत कुल 64709 और इंटर में 35240 बालक और 24157 बालिका समेत कुल 59397 परीक्षार्थी समेत कुल 124106 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में पंजीकृत 64713 में से 59535 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, उनमें से 56535 (94.98 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटर में पंजीकृत 59583 में से परीक्षा देने वाले 55837 में से 46501 (83.28 प्रतिशत) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। लड़कियों ने मारी बाजी
शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी होने की घोषणा से उनके दिल की धड़कन बढ़ गई थी और रात-भर बेचैनी के कारण नींद भी नहीं आई। जैसे ही इंटरनेट पर परिणाम जारी हुआ, सभी चहक उठे। हालांकि परिणाम जारी होने से पहले बोर्ड की साइट कुछ समय के लिए धीमी भी हो गई थी, लेकिन बाद में यह ठीक हो गया। इस वर्ष भी आगरा से लड़कियों ने ही बाजी मारी है। हाईस्कूल में सौम्या और इंटर में जहां अनु धाकरे टापर रहीं हैं। वहीं टाप 10 की सूची की बात करें, तो जिले में इंटर की टॉप 10 सूची में शामिल 13 परीक्षार्थियों में से आठ लड़कियां हैं, वहीं हाईस्कूल में 10 परीक्षार्थियों में से 14 लड़कियां हैं।

Posted By: Inextlive