-केंद्रों पर होता रहा इंतजार, जिले में कुल 14367 लोगों के लगाया जा सका टीका

आगरा। वैक्सीन लगवाने के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कराने के बाद लोग टहलते हुए पहुंचे। इसके चलते सोमवार को जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वालों का इंतजार होता रहा।

जिला अस्पताल में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए बने काउंटर पर सुबह 11 बजे तक वैक्सीन लगवाने के लिए लोग नहीं पहुंचे। इसके बाद दो से तीन लोग आने लगे। इसी तरह अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने वाले एक साथ नहीं पहुंचे, दोपहर में जरूर इनकी संख्या कुछ अधिक रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। एसके वर्मन ने बताया कि सोमवार को कुल 14367 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 11644 को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और 2723 को दूसरी डोज लगाई गई।

आज के लिए स्लाट फुल

मंगलवार को वैक्सीन लगवाने के लिए सोमवार शाम को कोविन एप पर स्लाट खोले गए। कुछ ही देर में शहर और देहात के स्लाट फुल हो गए। 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को अप्वाइंटमेंट बुक कराने के बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है।

Posted By: Inextlive