- एएसपी के निर्देशन में वाटर कैनन मशीन का ट्रायल रहा सफल

- पुलिस लाइन में 1200 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से बौछार फेंकी

आगरा। अब कोई भी दंगा हो या बवाल, उसे पुलिस चंद मिनट में कंट्रोल कर लेगी। वजह साफ है, आगरा पुलिस के सुरक्षा संसाधनों में वाटर कैनन मशीन शामिल हो गई है। आगरा के अलावा इस मशीन का इस्तेमाल मंडल के अंतर्गत जनपदों में होने वाले दंगों में किया जा सकेगा। अभी तक पुलिस प्रशासन के पास यह सुविधा नहीं थी। सोमवार को एएसपी अनुराग वत्स के निर्देशन में पुलिस लाइन ग्राउंड में वाटर कैनन मशीन का सफल ट्रायल किया गया।

बवाल में टकराव से बचने को पुलिस अपनाएगी ये तरीके

आक्रोशित लोगों से सीधे टकराव से बचने को पुलिस अब अन्य तरीके अपनाएगी। इसमें वाटर कैनन, रबर बुलेट, टीयर गैस आदि संसाधनों का इस्तेमाल करती है। वाटर कैनन मिलने से पुलिस को मजबूती मिलेगी। धरना-प्रदर्शन के दौरान भीड़ को आक्रोशित होने पर उसे नियंत्रण में किया जा सकेगा। ये गाड़ी आगरा मंडल में उपयोग की जाएगी। मशीन बनाने वाली कंपनी अशोका हाईटेक डाइरेक्टर मार्केटिंग जेएस दलाल ने बताया कि इस मशीन से 1200 ली। प्रति मिनट के हिसाब से पानी की बौछार फेंकी जा सकती है।

Posted By: Inextlive