Agra: सिटी में मासूमों से रेप के मामले में शोसल एनजीओ की कार्यकत्रियों ने डीआईजी का घेराव किया. अपने घेराव के दौरान इन लोगों ने डीआईजी भानु भाष्कर से सिटी के मासूम बच्चियों से रेप के मामलों के बारे में अवगत कराया. इन्होंने हॉल में ही एक बच्ची को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाने वाले की जल्द अरेस्ट करने की मांग की. डीआईजी ने भी जल्द अरेस्ट करने का आश्वासन दिया है.


अब तक पैतीस बालिकाओं के साथ दुराचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक साल के अंदर ही करीब 35 बच्चियों के साथ रेप की वारदातें हो चुकी है। पुलिस आरोपियों को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। वेडनसडे 27 जून क ो घर के बाहर से उठाकर बालिका के साथ रेप कर ट्रैक पर फेंक दिया था। ये दुर्भाग्य है कि बच्ची के साथ एक साल पहले भी रेप हो चुका है। आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। परिवार बीनता है कू ड़ा


जानकारी के मुताबिक रुकईया उर्फ रुकईया 03 साल पुत्री अशरफ निवासी कश्मीरी गेट फिरोजाबाद की है। अशरफ हाल में ख्वासपुरा शाहगंज में रहकर कूड़ा बीनकर आठ लोगों के परिवार को चला रहा है। ट्यूजडे रात को अशरफ और पत्नी रेशमा कूड़ा बीनने घर से निकल गए। गर्मी के कारण बच्ची बाहर चारपाई पर सो रही थी.  परिवार के लोगों ने बेटी को चारपाई पर नहीं देखा तो हैरान रह गए.  सुबह आठ बजे करीब रुकइया नग्न हालत में लहूलुहान अवस्था में रेलवे लाइन के पास पड़ी मिली थी। एसएन में है भर्ती बालिका

पुलिस ने उसे पहले लेडी लायल भेजा। वहां से बच्ची को एसएन मेडिकल में रेफर कर दिया था। तब से उसका इलाज एसएन में चल रहा है। पुलिस ने बच्ची की खबर तक नहीं ली थी। परिवार बहुत गरीब है। 30 जून को एसएसपी ने भी एसएन में जाकर बच्ची के परिवार वालों से पूछताछ की थी। सात दिन में कोई समाजसेवी संगठन बच्ची की मदद के लिए आगे नहीं आया था। डीआईजी से मिली महिलाएंट्यूजडे को बच्ची को देखने के बाद महिला संगठन ने ऐलान किया था कि वो वेडनसडे ग्यारह बजे डीआईजी का घेराव करेंगी। वादे के मुुताबिक भाजपा नेत्री कुंदनिका शर्मा दर्जनों महिलाओं के साथ डीआईजी आवास का घेराव करने पहुंच गईं। डीआईजी भानू भास्कर ने अश्वासन दिलाया कि आरोपी को जल्द पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive