AGRA: सिटी के कई बूथ्स पर लोगों ने एक गहरी साजिश का आरोप लगाया है. बार-बार पोलिंग बूथ के चक्कर काटने के बाद भी वोटर्स को अपना नाम नहीं मिल रहा था. बड़ी तादाद में ऐसे लोगों के एकत्रित होने के बाद बूथ पर हंगामेबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को खदेड़ा. जब जाकर मामला शांत हुआ. मुस्लिम कम्युनिटी का आरोप है कि जान-बूझकर उनका नाम लिस्ट से गायब किया गया है.


काटा हंगामा सौ फुटा कालिंदी विहार स्थित ग्रीन क्लीन स्कूल में सुबह 10 बजे पोलिंग बूथ पर वोटर्स ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। यहां स्थित मुस्लिम बस्ती के 50 परसेंट लोग अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाए। सभी महिलाओं और पुरुषों ने बूथ पर नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा काटा। बाद में पुलिस फोर्स ने सभी को बूथ से खदेड़ दिया और वोटिंग लिस्ट से नाम गायब होने की बात बड़े अधिकारियों से करने की बात कही।सभी नाम गायब


स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके परिवार के सभी मेम्बर्स का नाम लिस्ट में नहीं है। हर बूथ पर चक्कर काटने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। सभी ने यहां के प्रत्याशियों के ऊपर वोटर्स लिस्ट से नाम गायब करने का आरोप लगाया। कई लोग मायूस होकर बिना वोट डाले ही घर लौट गए। लोगों के मुताबिक यहां से तकरीबन पांच हजार लोगों के नाम लिस्ट से धांधली के चलते गायब हुए हैं।वर्जन मैं पिछले 30 सालों से अपना वोट डाल रही हूं लेकिन इस बार मेरा नाम लिस्ट से गायब कर दिया गया है।- इमरती बेगम, वोटर

मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है और कई बार चक्कर काटने के बाद भी कोई मुझे जवाब नहीं दे रहा है। इस बार मेरा वोट खराब हो गया।- इस्लाम खान, वोटर मैं और मेरी पत्नी का वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं है। मेरे परिवार के बाकी लोगों का नाम भी लिस्ट से गायब मिला है।- साबिर, वोटर मेरे घर के चार लोगों का लिस्ट में नाम न होने के चलते वोट नहीं डाल पाए हैं। हम सब के वोट खराब हो गए।- कुलदीप, वोटर मैं पिछले तीन घंटे से वोट डालने के लिए चक्कर काट रही थी। बाद में मुझे पता चला कि मेरा नाम ही गायब है।- गीता, वोटर

Posted By: Inextlive