पति ने छोटे से लेकर बड़े डॉक्टर तक बीमार पत्नी को दिखाया. इलाज से पैसा खूब खर्च किया पति को परेशान देख पत्नी ने अपनी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. वहीं दूसरी घटना जगदीशपुरा की है पत्नी के आये दिन होने वाले झगड़े से परेशान पति ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस तरह बीमारी और विवाद से तंग आकर दो लोगों ने अपने जीवन को खत्म कर मौत चुन ली.


शादी को हुए थे 14 साल
थाना एत्मादद्दौला के फाउंड्री नगर निवासी बॉबी (27 साल) पत्नी सुरेश की बॉडी कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सुरेश ने पुलिस को जानकारी दी। एसओ प्रहलाद यादव ने मौके पर जाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पति ने बताया कि मृतका के तीन बच्चे हैं। बॉबी कई साल से बीमार थी। इलाज के लिए आगरा से लेकर दिल्ली तक दिखाया। लंबी बीमारी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है.
पति-पत्नी में हुआ विवाद
थाना जगदीशपुरा के सेक्टर-1 निवासी अजय कुमार (45 साल) पुत्र विजेन्द्र सिंह मंडे मॉर्निंग कमरे में फंदे पर लटका मिला। अजय के एक बेटा और बेटी हैं। बच्चों ने बताया कि मम्मी और पापा में डेली किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। संडे की रात साढ़े दस बजे भी दोनों में झगड़े के बाद देर रात तक बहस होती रही।
शलभ माथुर-एसएसपी आगरा.
एकल फैमली होने की वजह से झगड़े के बाद दिमाग में सुसाइड की हीन भावना पैदा हो जाती है। उन्हें समझाने वाला कोई नहीं होता। जिसके चलते सुसाइड केस बढ़ रहे हैं.

Posted By: Inextlive