आयुक्तालय में मंगलवार को हुआ दो दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। केन्द्रीय माल और सेवा कर तथा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्तालय, इलाहाबाद में मंगलवार को राजकमल प्रकाशन समूह (लोकभारती, राजकमल तथा राधाकृष्ण प्रकाशन) द्वारा केन्द्रिय हिंदी पुस्तक मेले का शुभारंभ हुआ। मेला दो दिन तक चलेगा। मुख्य आयुक्त, आयकर डॉ। शिखा दरबारी ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण तथा ज्योति जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु ऐसी प्रदशर्नियों को रेखांकित किया और अधिक से अधिक पुस्तकों के पढऩे पर जोर दिया।

पुस्तकों ने हमें बनाया
केन्द्रीय जीएसटी एवं उत्पाद शुल्क आयुक्तालय के आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज हम सभी जो कुछ भी हैं इनमें पुस्तकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। इस वर्ष के पुस्तक मेले के सफल आयोजन के बाद अगले वर्ष इसे केंद्रीय सरकार के कार्यालयों को दृष्टिगत रखते हुए और वृहद स्तर पर आयोजित करने की योजना है। अपर आयुक्त शिव कुमार राय ने किताबों के महत्व को फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता देवानंद के जीवन का उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि यदि हम किताबों की वजह से जीवन में सफल हैं तो उन पर नियमित निवेश करते हुए अध्ययन अवश्य करना चाहिए। प्रदर्शनी में हरिश्चंद्र वर्मा, हरि कृष्ण तिवारी, कौशल किशोर भास्कर, श्री लंका साई शेखर, डाल्टन फ्र ांसिस, केएस लाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में उच्चकोटि की साहित्यिक पुस्तकों के अतिरिक्त विभिन्न विषयों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध हैं। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी उमेश कुमार मौर्या ने किया।

Posted By: Inextlive