दिल्ली-मुंबई से आने वाली ट्रेनों में 500 से 700 पार है वेटिंग लिस्ट

17 और 18 अक्टूबर को चलने वाली कई ट्रेनों में नो रूम

ALLAHABAD: दिल्ली-मुंबई के साथ ही देश के अन्य राज्यों में रह रहे इलाहाबादी हर साल की तरह इस साल भी दीपावली पर ट्रेनों में धक्का खाते हुए घर पहुंच रहे हैं। रेल मंत्री के लाख दावों और वादों के बाद भी वेटिंग लिस्ट में कोई अंतर नहीं आया है। वेटिंग लिस्ट तो दूर अधिकतर ट्रेनों में नो रूम है, यानी टिकट बन ही नहीं सकता।

ट्रेनों में बस घुस जा रहे

दिल्ली और मुंबई में रहकर पढ़ाई के साथ नौकरी करने वाले इलाहाबादियों की संख्या हजारों में है, जो दीपावली मनाने घर आते हैं। लेकिन ज्यादातर को ट्रेन में नीचे बैठ कर आना भी मुश्किल हो रहा है। वे बस किसी तरह ट्रेन में घुस जा रहे हैं और अपना स्टेशन आने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली से इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में 16 अक्टूबर की वेटिंग लिस्ट 328, 17 की 624 और 17 अक्टूबर को 700 के पार दिख रही है। 18 अक्टूबर को नो रूम शो कर रहा है।

अन्य ट्रेनों का हाल भी है बुरा

ब्रह्मापुत्र मेल, पटना राजधानी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में भी 16 और 17 को वेटिंग लिस्ट 300-400 के पार है। 18 को नो रूम दिखाई दे रहा है। इसी तरह मुंबई से आने वाली महानगरी, दरभंगा, कोलकाता मेल में भी लंबी वेटिंग लिस्ट है।

Posted By: Inextlive