बोरियों पर न बैच नंबर था न ही अंकित थी डेट ऑफ पैकिंग

ALLAHABAD: कालाबाजारी के शक में मुट्ठीगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम डेढ़ सौ बोरी दाल सीज कर दी, जिसकी लागत साढ़े चार लाख के आसपास बताई जा रही है। दाल की बोरियों पर बैच नंबर, डेट ऑफ पैकिंग नहीं मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दी। जांच के दौरान वाहन चालक दाल की बिल्टी भी नहीं दिखा सका।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव ने बताया कि इलाहाबाद के मुट्ठीगंज के रहने वाले व्यापारी पवन कुमार केसरवानी ने नागपुर से दाल मंगवाई थी। लेकिन, जरूरी कागजात नहीं दिखा पाने पर अरहर दाल की बोरियों को सीज कर दिया गया है। विभाग ने मौके पर दाल का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। देर रात तक पुलिस जांच-पड़ताल करती रही।

Posted By: Inextlive