Allahabad : एटीएम से पैसा निकालते लोगों को देखकर उसकी नीयत भी डोल गई. थर्सडे नाइट वह एटीएम से पैसा निकलने पहुंचा. फिर न जाने क्या मूड हुआ कि वह एटीएम तोड़कर पैसा निकालने की कोशिश करने लगा. शायद नहीं जानता था कि एटीएम तोडऩा उसके अकेले बस की बात नहीं है. उसे तो इस बात का भी अंदाजा न रहा होगा कि यह हरकते कैमरे में कैद हो रही है. गोविन्दपुर जीशान मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ है.

रात 11 बजे हुई घटना

थर्सडे नाइट 11.10 बजे एक युवक एटीएम लेकर अंदर पहुंचा। उसने कार्ड इस्तेमाल करके पैसा निकालने की कोशिश की। सफल नहीं हुआ तो इधर-उधर देखने लगा। खुद को अकेले पाकर उसने एटीएम तोडऩे की कोशिश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में करीब 35-40 साल के इस युवक की हरकतें साफ दर्ज हैं। वह एटीएम के नीचे चेस्ट बॉक्स के कवर का हैंडल पकड़कर अपनी तरफ खीचता है। तेजी से झटका देने पर कवर खुल गया और चेस्ट बॉक्स खोलने के लिए एक नंबर वाला बाक्स दिखा। युवक ने नंबर एंट्री किया तो वह नहीं खुला। इस पर उसने पकड़कर खींचने की कोशिश की। चेस्ट तो नहीं खुला लेकिन नंबर बाक्स टूट गया। इसके बाद उसकी कोई होशियारी काम नहीं आती। फिर उसने दूसरे एटीएम के पीछे साइड जाकर उसे तोडऩे की असफल कोशिश की। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद वह हार मानकर एटीएम से बाहर निकल गया।

घटना की जानकारी पुलिस को फ्राइडे मार्निंग में हुुई। शिवकुटी एसओ विनोद सिंह ने जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय और डॉग स्क्वॉड बुला लिया। खास बात यह थी कि पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोग एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हुए दिखे। जिस एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई थी वह काम कर रहा था। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रेम भारतीय ने तोडफ़ोड़ करने वाले युवक का फिंगर प्रिंट लिया। इस दौरान नंबर वाले बाक्स की जांच भी की गई. 

एटीएम तोडऩे की असफल कोशिश हुई थी। ऐसा करने वाले की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है. 

विनोद सिंह

एसओ शिवकुटी 

 

Posted By: Inextlive