-नीट 2020 का रिजल्ट घोषित, देर रात तक रिजल्ट देखने में जुटे रहे स्टूडेंट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित होने वाली नीट यानी नेशनल एलिजबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट 2020 का रिजल्ट शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया गया। हालांकि रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान देर रात तक अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने में जुटे रहे। लेकिन सर्वर की दिक्कत ने अभ्यर्थियों को खूब परेशान किया। देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार जॉर्जटाउन की रहने वाले अपर्णा पांडेय ने नीट 2020 में 397 एआईआर रैंक हासिल की। अपर्णा के पिता अजय पांडेय आईपीएस अधिकारी है। वह बिहार में पोस्टेड हैं। अपर्णा की दो बहनें इंजीनियर हैं। अपर्णा मूलरूप में भदोही के जंगीगंज की रहने वाली है।

शुभ राय को मिली 7910 रैंक

नीट 2020 में सिटी के शुभ राय ने 7910 रैंक हासिल की। शुभ के पिता डॉ। अतुल कुमार श्रीवास्तव प्राइवेट कम्पनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं। उनकी बड़ी बहन दीपाली केजीएमसी से एमबीबीएस कर रही है। शुभ अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोचिंग के टीचर्स को देते हैं। शुभ का सपना है कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें।

Posted By: Inextlive