-सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रपरिषद अध्यक्ष का डिग्री कॉलेज से शुरू हुआ विवाद पहुंचा वाइस चांसलर ऑफिस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीएमपी डिग्री कॉलेज में छात्र परिषद अध्यक्ष करन सिंह परिहार के अनशन करने की परमिशन का मामला विवादों के बाद वाइस चांसलर ऑफिस तक पहुंच गया। यहां चीफ प्राक्टर की शिकायत दर्ज कराते हुए छात्र परिषद अध्यक्ष ने वाइस चांसलर से मामले में दखल देने की अपील की। इस पर वाइस चांसलर ने गुरुवार को करन सिंह को मिलने का समय दिया है।

चीफ प्रॉक्टर से फिर उलझे अध्यक्ष

छात्र परिषद अध्यक्ष करन सिंह परिहार को मंगलवार को अनशन की परमिशन नहीं मिली थी। इसके बाद वह वह बुधवार को फिर अपनी मांग लेकर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे। करन सिंह परिहार का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर ने उनसे कहा कि तुम अनशन नहीं कर सकते हो। इसके पहले पत्र लिखना पड़ता है। इस पर जब करन सिंह परिहार लेटर लिखने लगे तो उस दौरान प्राचार्य से बात हुई। प्राचार्य ने चीफ प्रॉक्टर को फोन पर अनुमति देने की बात कही। चीफ प्रॉक्टर से अनशन की व्यवस्था कहे जाने पर उन्होंने कहा कि तुम अराजकतत्व हो। साथ ही अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद प्राचार्य बृजेश श्रीवास्तव चीफ प्रॉक्टर ऑफिस आए। तब उनके सामने इन्हीं सब मुद्दों को लेकर वार्ता हो रही थी। इसी दौरान डिप्टी चीफ प्रॉक्टर भी उनसे उलझ पड़े। करन सिंह परिहार ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने शिकायत कुलपति आरआर तिवारी से की। जिस पर उन्होंने गुरुवार को आफिस आकर पूरी घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया है। मामले में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सीएमपी के प्राचार्य, चीफ प्रॉक्टर और डिप्टी चीफ प्रॉक्टर और उनकी पूरी टीम की शिकायत की जाएगी।

Posted By: Inextlive