-सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में खेल करने वाले सरगना व पांच अन्य शामिल -जॉर्जटाउन एरिया का व कैंट के राजापुर का एक शख्स भी शामिल PRAYAGRTAJ: परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षक भर्ती मामले में खेल करने वाले सरगना समेत छह लोग सोमवार को जेल भेज गए. इनके पास से कई लैपटॉप सहित तमाम चीजें बरामद की गई हैं

-सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में खेल करने वाले सरगना व पांच अन्य शामिल

-जॉर्जटाउन एरिया का व कैंट के राजापुर का एक शख्स भी शामिल

PRAYAGRTAJ: परिषदीय स्कूलों में सहायक शिक्षक भर्ती मामले में खेल करने वाले सरगना समेत छह लोग सोमवार को जेल भेज गए। इनके पास से कई लैपटॉप सहित तमाम चीजें बरामद की गई हैं। मामले में गैंग के पांच लोग पहले ही पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। इस तरह अब तक प्रकरण में कुल 11 लोग भेजे गए।

बरामदगी भी हुई

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने वाले गैंग का सरगना डॉ। केएल पटेल उर्फ कृष्ण लाल पटेल पुत्र राम निहोर पटेल निवासी कपसा थाना बहरिया का निवासी। इसके द्वारा गैंग बनाकर अभ्यर्थियों से रुपए लेकर परीक्षा में पास करवाने का काम किया जा रहा था। मामला प्रकाश में आने के बाद समूचे जिले में हड़कंप मच गया। एक-एक कर सरगना केएल पटेल समेत कुल 11 लोग पुलिस द्वारा उठाए गए। इनमें से पांच लोगों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था। शेष बचे सरगना केएल पटेल सहित गैंग से जुड़े रुद्र पति दुबे पुत्र काशी प्रसाद निवासी बीरापुर थाना कोइरौना भदोही, रंजीत सरोज पुत्र कमला प्रसाद निवासी खिजिरपुर थाना नवाबगंज, धर्मेद्र सरोज पुत्र रामसेवक सरोज निवासी खमपुर नाराणगंज थाना मांधाता प्रतापगढ़, संतोष कुमार बिन्द पुत्र राम देव निवासी तुलारामबाग जार्जटाउन व ललित कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व। भगवती प्रसाद त्रिपाठी निवासी राजापुर थाना कैंट को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इनके पास से पुलिस दो लैपटॉप, दो ब्लूटूथ डिवासइ, शैक्षिक प्रमाण पत्र, विभिन्न नाम व पद की मुहर, नौ कंपनियों के मोबाइल व 17 लाख 28 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

शिक्षक भर्ती मामले में गिरफ्तार किए गए सरगना समेत छह लोगों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से लैपटॉप सहित कैश व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पांच लोग इस मामले में पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

-दिवाकर सिंह, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive