-विधायक पति की गिरफ्तारी के बाद अल्लापुर स्थित आवास से एमएलसी पत्नी हुई गायब

-जिले में भी विधायक माफिया विजय के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमे

PRAYAGRAJ: मंत्री नंदगोपाल गुप्ता पर बम से हुए हमले के साजिशकर्ता विजय मिश्रा के अपराध की लिस्ट जिले में भी कम नहीं है। जिले की पुलिस के रिकॉर्ड में उसके कई गुनाह दर्ज हैं। भदोही की ज्ञानपुर सीट के विधायक विजय मिश्र जनपद में करीब दर्जन भर से अधिक मुकदमे हैं। विजय मिश्रा को एमपी के आगर जिला स्थित मालवा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की खबर आते उसके आपराधिक कारनामे चर्चा में चर्चा में आ गए। इसी बीच शहर के अल्लापुर स्थित आवास से विजय की एमएलसी पत्नी रामलली के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी उनके गनर ने पुलिस को दी।

अल्लापुर में है आलीशान मकान

भदोही की ज्ञानपुर सीट के विधायक विजय मिश्रा का आवास यहां अल्लापुर में है। बताते हैं कि परिवार के साथ विजय मिश्र ज्यादा तरह यहीं रहा करता था। पुलिस के मुताबिक जिले में प्रॉपर्टी से लेकर बालू खनन तक में विजय मिश्र की अच्छी खासी दखल रही है। इसके द्वारा रेलवे की ठेकेदारी में भी हाथ आजमाए जाने की बातें यहां चर्चा में रही हैं।

क्या है पत्नी के गायब होने का राज?

जॉर्जटाउन आवास पर रह रहीं विजय की पत्नी रामलली मिश्र मीरजापुर सोनभद्र से एमएलसी हैं। विजय की गिरफ्तारी के साथ ही यहां आवास से उनके अचानक गायब होने की खबर जॉर्जटाउन पुलिस को मिली। यह जानकारी उनके सरकारी गनर ईश्वरचंद्र ने दी। ईश्वरचंद्र ने सूचना मीरजापुर आरआई गोरखनाथ सिंह को भी दी तो हड़कंप मच गया। आरआई ने गनर को निर्देश दिए कि वह जॉर्जटाउन थाने पर इस बात की रिपोर्ट दर्ज करवा दे। हालांकि जार्जटाउन थाने पर ऐसी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि विजय मिश्र की एमएलसी पत्नी रामलली साजिश के तहत स्वयं कहीं चली गई होंगी।

जिले में दर्ज हैं कई मुकदमें

2010 में मंत्री रहे नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पर बम से हुए हमले में भी विजय मिश्रा का नाम सामने आया था।

विजय मिश्रा व उसके रिश्तेदार दिलीप मिश्र पर हमले की साजिश रचने के आरोप लगाए गए थे।

प्रयागराज के हंडिया, सिविल लाइंस, सरायममरेज व फूलपुर सहित अन्य थाने में कुल दर्जन भर से अधिक मुकदमे बताए जा रहे हैं।

वायरल वीडीओ में विजय ने खेला ब्राम्हण कार्ड

इस बीच विजय मिश्र एक वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसकी गिरफ्तारी से पहले का है।

जारी वीडियो में विजय मिश्रा ने कहा है कि हो सकता है कि मैं आज रात में ही मार दिया जाऊं।

ब्राम्हण कार्ड खेलते हुए कहा है कि मेरा गुनाह यह है कि मैं चार बार से विधायक चुना जा रहा हूं

कहा है कि मेरी पत्‍‌नी मीरजापुर सोनभद्र से एमएलसी हैं, जिला पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं

एमएलसी के चुनाव में पत्नी ने पूर्वांचल के माफिया श्यामनारायण सिंह को पराजित कर जीता था।

इन्हीं वजहों से मेरे परिवार को फर्जी मुकदमों एक राजनीतिक व साजिश के तहत फंसाया गया है

Posted By: Inextlive