घर के दरवाजे व जल निकासी को लेकर हुई मारपीट में मंगलवार सुबह मुरलीधर शर्मा 49 की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर उसके उसके बड़े भाई के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम बाद पुलिस उसकी मौत का कारण हार्टअटैक बताई. यह वारदात फूलपुर एरिया के अग्रसेनपुर बीबीपुर गांव में हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अग्रसेनपुर बीबीपुर गांव निवासी मुरलीधन शर्मा तीन भाई है। अविवाहित छोड़ा भाई बड़े भाई गंगाधर के साथ रहता है। बताते हैं कि गंगाधर और मुरलीधर दोनों अलग-अलग रहते हैं। हिस्सा बांट में मुरली के मकान का दरवाजा रोड की तरफ पड़ गया। गंगाधर का निकास खेत की ओर रहा। इसी दरवाजे और पानी निकासी को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था। मंगलवार सुबह इसी बात को लेकर गंगाधर और मुरलीधर में झगड़ा हो गया। परिजनों का आरोप है कि गंगाधर बेटों के साथ मिली कर मुरली पर फावड़े से अटैक कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने मौत की वजह हार्ट अटैक बता रही है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गंगाधर के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

मामले की छानबीन में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच कोई मारपीट नहीं हुई। मृतक की बॉडी पर एक भी चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्टअटैक बताया गया है।

राजकिशोर थाना प्रभारी फूलपुर

Posted By: Inextlive