-पुराने माल गोदाम रोड के नजदीक हुई घटना

-ट्रेन पकड़ने स्कूटी से जा रहे थे रेलवे स्टेशन

-घटना के वक्त साथ रहा नौकर पुलिस हिरासत में

pratapgarh@inext.co.in

PRATAPGARH(30 Nov): कानपुर के लिए ट्रेन पकड़ने स्कूटी से रेलवे स्टेशन जा रहे नगर के बड़े गुटखा व किराना व्यापारी को कुछ बदमाशों ने बुलेरो से रौंद दिया और 56 लाख कैश लूट लिया। घटना में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार अल सुबह हुई घटना के वक्त व्यापारी के साथ उसका नौकर भी था। पुलिस ने मामूली रूप से जख्मी नौकर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जाना था कानपुर

कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक ठठेरी बाजार निवासी ओम प्रकाश कसौधन जिले के बड़े व्यापारियों में गिने जाते हैं। किराना व गुटखा का उनका बड़े पैमाने पर कारोबार है। उनके इकलौते पुत्र अमित कुमार कसौधन (32) कारोबार में बड़ी भूमिका निभाते थे। वह सोमवार को बिजनेस के सिलसिले में कानपुर जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने के लिए तड़के चार बजे घर से स्कूटी पर अपने नौकर अबुल के साथ निकले थे। अमित गाड़ी चलाते हुए पुराने माल गोदाम रोड की ओर से आगे बढ़ते हुए जीआरपी थाने के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित को संभलने का मौका भी नहीं मिला। बोलेरो अमित व स्कूटी को सड़क के बगल की दीवार के बीच दबाकर पीसते हुए भाग निकली। घटना के बाद अबुल ने अपने मोबाइल से अमित के परिजनों को सूचित किया तो वह लोग मौके पर पहुंच गए। लहूलुहान अमित को फौरन जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। अमित के चाचा राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात बोलेरो चालक व उसमें सवार अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट के लिए हत्या करने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली। राजकुमार के अनुसार अमित के पास ब्रीफकेस में 56 लाख रुपये थे। गले में सोने की चेन थी। रुपये व चेन आरोपी लूट ले गए। पुलिस ने मौके पर मिले अमित के नौकर अबुल व उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Posted By: Inextlive