कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल की स्थापना के 82वें वर्ष में मरीजों के लिए कई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत सीमेंस वेरियन सीनियर एक्सेलेरेटर हैल्सीअन मॉडल बोल्ड मशीन की स्थापना की जा रही है. जिसके तहत इस प्रणाली से तेजी से और उच्च गुणवत्ता वाली रेडिऐशन थेरेपी प्रदान की जाएगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इस मशीन को तेजी से छवि निर्देशित आईएमआरटी और रैपिड आर्क रेडियोथेरेपी के अनुकुलन करके उच्च गुणवत्ता की देखभाल प्रदान करती है। इसी तरह अस्पताल में शहर के सबसे बड़े इंटरवेंशनल रेडियोलाजी की शुरुआत यहां होने जा रही है। जिसके तहत टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के डाक्टरों की टीम नियमित रूप से यहां उपलब्ध रहेगी। जिससे न्यूनतम इनवैसिव तरीके से विभिन्न प्रकार की स्थितियों का निदान, उपचार और इलाज करने में मदद मिलेगी। यह सुविधा कैंसर रोगियों के साथ शुगर और गैस्ट्रो रोगियों के लिए वरदान साबित होगी।

निदेशक प्रशासन हरिओम सिंह ने बताया कि आयुष्मान लाभार्थियों के लिए कार्डियक और मेडिसिन सुविधाओं में टूडी ईको, टीएमटी और ईसीजी, कार्डियक इमरजेंसी, एंजियोग्राफी, पेसमेकर और बैलून वाल्वोटामी की सुविधा का अनावरण 24 मार्च को किया जायेगा।

Posted By: Inextlive