2016 और 2015 के परिणाम से भी खराब रहा इस बार रिजल्ट

ALLAHABAD: सीबीएसई इंटर में इलाहाबाद रीजन का परिणाम इस बार पिछले सालों के मुकाबले खराब रहा। पिछले तीन वर्षो में इस बार स्टूडेंट्स के सफल होने का प्रतिशत कम रहा। इलाहाबाद परिक्षेत्र में 2015 में इंटर का परिणाम 75.16 फीसद रहा है। 2016 में यह बढ़कर 76.83 हो गया। इस बार का रिजल्ट घटकर 75.06 फीसद पर जा पहुंचा। पिछले साल 73.09 फीसद छात्र व 83.48 फीसद छात्राएं सफल हुई थी, जबकि इस बार 71 फीसद छात्र सफल हुए और लड़कियों का सफलता प्रतिशत आठ फीसद घटकर 75 फीसद पर रह गया है।

मॉडरेशन प्रणाली की सुलझी गुत्थी

सीबीएसई इंटर के रिजल्ट में मॉडरेशन प्रणाली लागू रही है। कोर्ट के निर्देश के बाद मॉडरेशन खत्म करने का निर्णय बदल दिया गया है। यदि मॉडरेशन प्रणाली खत्म हो जाती तो परीक्षा परिणाम का प्रतिशत और गिरता।

सिर्फ दस विषयों में होगी स्क्रूटनिंग

सीबीएसई इंटरमीडिएट के वह परीक्षार्थी, जिन्होंने बेहतर सवालों का जवाब लिखा, लेकिन उन्हें कम अंक मिले हैं, वे कॉपियों की स्क्रूटनिंग करा सकेंगे। दोबारा मूल्यांकन केवल दस विषयों गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, ¨हदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि विषयों में ही लागू है। यही नहीं परीक्षार्थी उन विषयों में से केवल दस सवालों को ही दोबारा जांचने का अनुरोध कर सकेंगे। पूरी कॉपी की स्क्रूटनिंग नहीं होगी।

Posted By: Inextlive