ALLAHABAD : सिटी के विभिन्न स्कूली ग्राउंड्स पर चल रही कोका कोला कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मंडे को कुल आठ मुकाबले खेले गए. कुछ मुकाबले संघर्षपूर्ण रहे तो कुछ में टीमों ने एकतरफा जीत हासिल की. दो मुकाबलों में तो टीमों को बिना खेले ही अगले दौर में प्रवेश मिल गया क्योंकि सामने वाली टीम प्रतियोगिता का हिस्सा ही नहीं बनी.

APS ने 87 रनों से हासिल की जीत

पहले मैच में इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने एंग्लो बंगाली इंटर कालेज को 87 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने 31.4 ओवरों में 147 रन बनाए। टीम निर्धारित ओवर नहीं खेल सकी। टीम के लिए निर्भय सिंह ने 35 और अभिषेक मौर्या ने 34 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी एंग्लो बंगाली की टीम 20.4 ओवरों में सिर्फ 60 रनों के योग पर सिमट गई। टीम के लिए दीपक और अशोक ही कुछ देर तक क्रीज पर टिक सके। दोनों ने नौ-नौ रन बनाए।

 CAV ने हासिल की एकतरफा जीत

दूसरा मैच ईश्वर शरण ग्राउंड पर सीएवी इंटर कालेज और बीबीएस विद्या मंदिर के बीच खेला गया। इसमें सीएवी इंटर कालेज ने 208 रनों से एकतरफा जीत हासिल की। सीएवी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। विपिन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोंका। उन्होंने 125 रन बनाए। अतुल ने नाट आउट 65 रनों का योगदान दिया। भारी-भरकम विजय लक्ष्य का पीछा करने में बीबीएस के बल्लेबाज दबाव में आ गए। नतीजा हुआ पूरी टीम 11.5 ओवरों में 41 रनों पर पवेलियन लौट आई। सीएवी के अनूप सिंह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके।

 YMCA छह विकेट से हारा

दौलत हुसैन इंटर कालेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में यादगारे हुसैन इंटर कालेज ने वाईएमसीए स्कूल एंड कालेज को छह विकेट से शिकस्त दी। वाईएमसीए इंटर कालेज ने पहले बैटिंग करते हुए 34.2 ओवरों में 143 रन बनाए। यश सिंह ने 36 और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 40 रन बनाए। जवाब में यादगारे हुसैन इंटर कालेज की टीम ने 30.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अमन सिंह ने नाट आउट 51 और अब्दुल ने 45 रन बनाए।

 रोमांचक मुकाबला

जीआईसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में केपी इंटर कालेज ने जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज को संघर्षपूर्ण मुकाबले में दो रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए केपी इंटर कालेज की टीम 27.3 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। इसमें तेजस श्रीवास्तव ने शानदार 86 रन और उमेश ने 29 रनों का योगदान दिया। जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज की टीम रोमांच की पराकाष्ठा वाले इस मुकाबले में 144 रन पर सिमट गई। अनुप के 47 और मो। सारिफ के 30 रन टीम को जीत की देहरी तक नहीं पहुंचा सके।

 नौ विकेट से जीता VBPS

 एमआईसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने ज्वाला देवी इंटर कालेज को 9 विकेट से हराया। ज्वाला देवी इंटर कालेज ने पहले खेलते हुए 27.3 ओवरों में 120 रन बनाए। इसमें अनिरूद्ध सिंह के शानदार 53 रन भी शामिल थे। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 16.5 ओवरों में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। हेमंत ने 59 और आशु मिश्रा ने नाट आउट 48 रन बनाए। जमुना इंटर कालेज ग्राउंड पर होने वाले मैच में राजकीय इंटर कालेज के न आने से माधव ज्ञान केन्द्र को वॉक ओवर मिल गया। इसी तरह वाईएमसीए ग्राउंड पर ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के न आने से दौलत हुसैन इंटर कालेज को वॉकओवर मिल गया।

 अर्नी मेमोरियल 80 रनों से हारा

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज ने अर्नी मेमोरियल को 80 रनों से हराया। मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। हुसैन रिजवी ने 46 और फैज अली व सलमान अली ने 13-13 रन बनाए। जवाब में अर्नी मेमोरियल की टीम 22.5 ओवरों में 96 रन पर ही सिमट गई। काशान ने 26 और अमन श्रीवास्तव ने 29 रन बनाए।  

Posted By: Inextlive