19.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा अधिकतम तापमान

बुधवार की रात न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और नीचे चला गया। इसका इंपैक्ट यह हुआ कि शहर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया। गलन के चलते घर से बाहर निकलना दुश्वार था। घरों में लोग दुबके रहे। दिन में हालांकि थोड़ी धूप का दर्शन हुआ लेकिन इस दौरान चलती रही हवाओं ने कोई राहत नहीं लेने दी। अलाव ही लोगों का सहारा बना रहा।

बारिश के आसार नहीं

गुरुवार को साधारण तापमान से तीन डिग्री गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताहभर बारिश के आसार नहीं हैं। आगामी दिनों में गलन का प्रकोप में और तेजी देखने को मिलेगी। बादलों की आवाजाही के बीच सूरज की किरणें लुकाछिपी खेलती नजर आएंगी। समुद्र विज्ञानी व पर्यावरण के जानकार डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि पहाड़ों से चल रही हवाएं शीतलहर में इजाफा कर रही हैं। सप्ताह भर गलन का प्रकोप जारी रहेगा।

कोहरे से ट्रेनें प्रभावित, ट्रेनें लेट

सर्दी और कोहरे का असर ट्रेनो के संचालन पर पड़ने लगा है। गुरुवार को ट्रेनें चार से पांच घंटे तक देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंचीं। 02418 नई दिल्ली-प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज एक्सप्रेस करीब साढ़े चार घंटे देरी से प्रयागराज आई। 02276 नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर स्पेशल अपने निर्धारित समय से सवा चार घंटे, 02428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा स्पेशल करीब साढे चार घंटे, 02560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह शिवगंगा स्पेशल साढ़े चार घंटे, 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल करीब पांच घंटे, 05956 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मापुत्र एक्सप्रेस करीब सवा पांच घंटे और 02872 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल करीब साढ़े तीन घंटे देरी से प्रयागराज जंक्शन पहुंची।

Posted By: Inextlive