Allahabad : सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों में होने वाली इवेंट या एक्टिविटी अगर आप से मिस हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योकि अब इन एक्टिविटीज के वीडियो आप को यू टूब पर मिल जाएंगे. सीबीएसई ने स्कूलों में होने वाली कुछ खास इवेंट के वीडियोज अब अपनी साइट सीबीएसई चैनल पर अपलोड कर दिए है. ये कार्य आगे भी चलता रहेगा. जिसमें लगातार लेटेस्ट इवेंट व एक्टिविटीज के वीडियो अपलोड किए जाएंगे. टेक्नोलॉजी के दौर में स्कूलों को ऐसी एक्टिविटीज कराने की प्रेरणा देने के लिए सीबीएसई ने ये तरीका अपनाया है. जिससे बोर्ड से जुड़े सभी स्कूलों में पढऩे वाले स्टूडेंट्स के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहन मिल सके. वाीडियो को www.youtube.com/cbsechannel के लिंक पर देखा जा सकता है...


11 category में मांगे video सीबीएसई ने अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से 11 कैटेगरी में वीडियो मांगे हैं। इन कैटेगरीज से जुड़ी एक्टिविटीज की रिकार्डिंग कराकर स्कूल उन्हें भेज सकते है। इसमें शार्ट फिल्में, रोल प्लेयर्स, डिस्कशन, टॉक्स, डिबेट समेत दूसरी कई एक्टिविटीज शामिल हैं। इनकी कैटगरी भी निर्धारित की गई है। इसमें हेल्थ एंड वेल्थ, जेंडर सेंसटिविटी, कम्यूनिटी आउटरीच, लाइफ स्किल, वैल्यूज एजुकेशन, हेरिटेज, डिजास्टर मैनेजमेंट, सोशल इश्यू, इनवायरमेंट इश्यू एंड कंसर्न, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इनोवेटिव टीचिंग लर्निंग मेथेडोलॉजी को शामिल किया गया है।  पहले से तय है format  
 सीबीएसई को वीडियो भेजने के इच्छुक स्कूलों के लिए बोर्ड की ओर से फारमेट पहले से तय किए गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में वाीडियो की क्वालिटी व उसके फॉरमेट के बारे में जानकारी मौजूद है। वाीडियो सिर्फ एमओवी, एमपीईजी 4, एवीआई व डब्लूएमवी के फॉरमेट में भेजा जा सकता है। वीडियो की लेंथ दस मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही वीडियो में एक्टिविटी की टाइटिल व स्कूल का नाम भी होना आवश्यक है।

Posted By: Inextlive