Allahabad:कथक डांस में एम म्यूज कर चुकीं सरिता ने सैटरडे को एनसीजेडसीसी के ऑडिटोरियम में आयोजित सुरांजलि प्रोग्राम में अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया. उनका कथक में वंदना तराना और ठुमरी देख ऑडिटोरियम में बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए.

 

कैसे आर्ईं माई तोरे अंगनवा

इससे पहले रामेश चन्द्र ने बिरहा ऊंचे गगनवा में बैठिउ मयनवां कैसे आर्ईं माई तोरे अंगनवाऔर देवी गीत सोने के पलहा में खेले मोर नयनवां.प्रस्तुत किया। इस दौरान वाराणसी से पहुंचे संचित चौधरी ने वायलन वादन, मुगलसराय ससे ओम तिवारी ने लोकगीत और संतोष कुमार पाण्डेय ने गजल सुनाकर सबका दिल जीत लिया। मंच का संचालन सुरांजलि प्रभारी कौशल कुमार शुक्ला ने किया।

Posted By: Inextlive