ALLAHABAD: यूको बैंक की घटना की जांच में सहयोग कर रही एसटीएफ डेटा गेम की पड़ताल में जुटी है। एसटीएफ की टीमें घटना के समय सिविल लाइंस एरिया और बैंक के आस-पास एरिया में एक्टिव नए मोबाइल नम्बर को सर्च करने में जुटी हैं। इससे घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के पास पहुंचने का सुराग मिलने की संभावना है। इसके साथ ही घटना को अंजाम देने में लगे पांच घटों के बीच यूको बैंक के आस पास के एरिया में एक्टिव ऐसे सभी नम्बर की जांच एसटीएफ कर रही है, जो उस समय एक्टिव थे और जिन पर लगातार बातें होती रहीं। एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो यह काम काफी समय लेने वाला है। ऐसे नम्बर में से संदिग्ध नम्बर की तलाश करने के बाद एसटीएफ आगे की जांच में जुटेगी।

फुटेज की जांच में जुटी है टीम

बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान सीसीटीवी में कैद फुटेज की जांच में भी एसटीएफ लगी हुई। एसटीएफ की एक टीम फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने के लिए सुराग खोज रही है। इसके साथ ही दूसरे शहरों में हुई ऐसी वारदात के दौरान जांच में प्रयोग किए गए तरीकों पर भी जांच टीम काम कर रही है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस के साथ क्वार्डिनेट करके जांच के अलग-अलग दिशा और बिन्दुओं पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Posted By: Inextlive