- हिंदी और सामाजिक विज्ञान में चयनित हैं अभ्यर्थी

- यूपीपीएससी की उप सचिव से मिल कर चयनित अभ्यर्थियों ने रखी मांग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले गुरुवार को हिंदी व सामाजिक विज्ञान के चयनित अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग पहुंचे। विक्की खान के नेतृत्व में पहुंचे चयनित प्रतियोगियों ने हिंदी व सामाजिक विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की फाइल शीघ्र शिक्षा निदेशालय भेजने की मांग की। इस दौरान उप सचिव ने चयनितों को आश्वस्त किया कि हिंदी व सामाजिक विज्ञान की पुरुष तथा महिला वर्ग की सभी फाइलें साथ ही औपबंधिक रूप से रोकी गई सभी फाइलें 30 जनवरी तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय अवश्य भेज दी जाएगी।

हिंदी में संस्कृत को लेकर विवाद पर भेजा है प्रस्ताव

उप सचिव ने बताया कि हिंदी विषय में संस्कृत की अनिवार्यता के कारण उपजी परिस्थितियों से निपटने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन द्वारा इस मामले पर निर्णय लिए जाने के बाद लोक सेवा आयोग कोई फैसला करेगा। वहीं कला विषय में चयनित बीएफए नान बीएड अभ्यíथयों के बारे में उनका कहना था कि उनकी अर्हता को लेकर यूजीसी और एनसीटी को तीन बार रिमाइंडर भेजा गया है, लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं मिला है। जवाब मिलने के बाद उस पर भी उचित निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान विक्की खान ने कहा कि अगर 30 जनवरी तक सभी फाइलें निदेशालय नहीं गई तो, 1 फरवरी से लोक सेवा आयोग पर धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर अनिल उपाध्याय, विनोद यादव, विकास तिवारी, ममता मिश्रा, मनीषा मिश्रा, रंजीत पाल, राम जी प्रजापति, अखिलेश कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive