चाचा का बेटा ड्यूटी कर वापस लौटा तो पेड़ पर लटका देख परिवार व पुलिस को दी सूचनाऔद्योगिक थाना क्षेत्र के वेलवट गांव में बुधवार की रात शादी न होने से दुखी युवक ने घर के सामने स्थित पीपल के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर लटक गया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। औद्योगिक थाना क्षेत्र के वेलवट गांव निवासी रूप नारायण द्विवेदी के चार पुत्रों में से सबसे बड़ा बेटा सुभाष चंद्र द्विवेदी (45) वर्षीय शराब का नशा करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। बताते हैं, कि बुधवार की रात परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गए। उसी दौरान वह घर के सामने स्थित पीपल के पेड़ में रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। रात में तकरीबन तीन बजे उसके चाचा शंभू नाथ द्विवेदी का बेटा ड्यूटी कर वापस लौटा तो पीपल के पेड़ में बॉडी को लटकते देख वह शोर मचाने लगा। शोरगुल सुनकर घर के सभी लोग बाहर आ गए। सुभाष के बॉडी को लटकते देख परिवार के लोग रोना पीटना शुरू कर दिए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची, बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शादी न होने से युवक काफी परेशान रहता था। वह अक्सर शराब के नशे में इधर-उधर घूमता रहता था। परिवार के लोग भी उससे काफी परेशान थे।संजीव कुमार चौबेऔद्योगिक थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive