- 4 प्रतिशत आरक्षण की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले 35 दिनों से जारी है अनशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पिछले कई दिनों से संगम नगरी में पड़ रही भीषण ठंड से हर कोई परेशान है। ऐसे में ठंड के बाद भी अपनी मांगों को लेकर दिव्यांग अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 36वें दिन भी बेसिक शिक्षा परिषद में जारी रहा। वहीं 12 दिनों से कई दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। उसके बाद भी दिव्यांग अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी सही मांगों के बाद भी अभी तक विभाग से कोई भी अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी। उनका प्रदर्शन और अनशन जारी रहेगा।

बुधवार को सामूहिक मुंडन कराकर दर्ज कराएंगे विरोध

बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय पर अनशन कर रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों का नेतृत्व करते हुए उपेन्द्र मिश्र ने बताया कि दिव्यांग 4 प्रतिशत आरक्षण की वैधानिक मांग को लेकर अनशन कर रहे है। उसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि अगर उनकी मांगे मंगलवार तक पूरी नहीं हुई तो सभी दिव्यांग अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय के सामने ही सामूहिक रूप से मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। सोमवार को धरना स्थल पर उपेन्द्र मिश्रा,धनराज, प्रदीप शुक्ला, शरद यसपाल अन्य दिव्यांग अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive