बिना सूचना के चले गए थे वाराणसी

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में ड्यूटी करने के बाद दरोगा बिना किसी को कोई सूचना दिए वाराणसी चले गये। संयोग से अगले दिन एक घटना हो गयी और इंस्पेक्टर खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने एरिया होने के बाद भी दरोगा के गायब होने के बारे में पता किया तो पता चला कि वह वाराणसी चले गये हैं। जीडी पर कोई इंट्री न होने पर फूलपुर के कोतवाल ने उन्हें एब्सेंट मार्क कर दिया।

अगले दिन जब दरोगा शिखर थाने पहुंचे तो जीडी में गैरहाजिरी दर्ज देखकर भड़क उठे। इंस्पेक्टर से उलझ गये। सूत्रों का कहना है कि इंस्पेक्टर और उनके बीच हाथापाई भी हुई थी। इंस्पेक्टर की शिकायत पर एसएसपी ने इसकी जांच एसपी गंगापार को सौंपकर रिपोर्ट तलब की थी। एसपी गंगापार ने पाया कि दरोगा न सिर्फ गैरहाजिर रहे बल्कि इंस्पेक्टर के साथ बेअदबी से पेश भी आए। इसी के आधार पर एसएसपी ने शनिवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया।

Posted By: Inextlive