Allahabad: हाजी इकबाल मर्डर केस में पुलिस के पास कोई क्लू नहीं था. न तो उनकी कोई दुश्मनी थी और ना ही उसका किसी से कोई विवाद चल रहा था. स्पॉट पर कान की बाली और बुर्का मिला था. ये दोनों क्लू इस बात के प्रमाण थे कि मर्डर में कोई ना कोई महिला जरूर शामिल है. बस इसी क्लू के आधार पर पुलिस बारीकियों से सर्च आपरेशन चला रही थी. सैटरडे को पुलिस को ऐसा क्लू मिला कि मामला खुलता चला गया. एसएसपी मोहित अग्रवाल ने यह बातें बताते हुए हाईकोर्ट के रिव्यू ऑफिसर मर्डर केस का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि युवती उसका भाई और पिता पकड़े गए हैं.

पड़ोस में रहते हैं आरोपी 

एसएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की तो क्लीयर हो गया कि हाजी छोटी लाइन का आदमी था। मतलब उसका कई छोटे बच्चों के साथ गलत संबंध था। अब पुलिस उन बच्चों की तलाश में जुटी थी जिसके साथ उसने दुराचार किया था। चूंकी हर लड़के के साथ वह रजामंदी से गलत काम करता था। इसीलिए उसके खिलाफ पुलिस में कोई कंप्लेन नहीं पहुंची। पुलिस को एक लड़के के बारे में जानकारी मिली जो उनके पड़ोस में रहता था। उस लड़के के पिता मुश्ताक अपना छोटा सा बिजनेस करता है. 

बहन को रात में बुलाया था

पुलिस ने बताया कि जांच में पुलिस ने मुश्ताक के छोटे बेटे को पकड़ा। वह अभी माइनर है। उसका नाम इरफान (काल्पनिक नाम) है। इरफान सब कुछ सही-सही बताने लगा। इरफान ने पुलिस को बताया कि हाजी उसे अक्सर अपने कमरे पर बुलाता था। तीन जून को भी वह कमरे पर गया था। उसने इरफान को मिठाई खिलाई और 100 रुपए भी दिए। पैसे मिलने से इरफान खुश हो गया। रात में वह फिर उनके पास पहुंचा। इस बार इकबाल हाजी ने इरफान के साथ दुराचार किया। पैसे का लालच दिया और कहा कि रात में अपनी बहन को लेकर आना। उसे भी पैसा मिलेगा. 

हाजी ने बुलावा भेजा था 

इरफान अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी बड़ी बहन को बताया कि रात में इकबाल हाजी ने बुलाया है। कहा कि उसे कोई भी जरूरत हो तो उसकी मदद करेंगे। इसी बात पर इरफान अपनी बहन को लेकर आठ जून की रात उनके पास पहुंचा। इस दौरान उनके पिता मुश्ताक भी पीछे लग गए। पीछा करते हुए मुश्ताक कमरे में पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए और तीनों ने मिलकर इकबाल की हत्या कर दी। इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी, एसआई राकेश सिंह, अजय सिंह, कांस्टेबल शाबिर, अशोक और जुलकर नैन ने मुख्य भूमिका निभाई. 

 

Posted By: Inextlive