जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी अप्लीकेशनहर बार चुनाव में सामने आते हैं ऐसे मामले पति-पत्नी दोनों की लगा दी जाती है ड्यूटी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। निर्वाचन कार्यालय में फिर से शिकायतों का अंबार लगने लगा है। अधिकतर शिकायतें ऐसी हैं जिनमें सरकारी नौकरी पेशा पति और पत्नी दोनों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में दोनों प्रशासनिक अधिकारियों का चक्कर काट रहे हैं। हालांकि ऐसे मामलों में घबराने की जरूरत नही है। चुनाव आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि अगर दोनों सरकारी नौकरी में हैं तो किसी एक को ही चुनाव ड्यूटी करनी होगी। दूसरे को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया जाएगा।

इस तरह से कट जाएगी ड्यूटी
इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से सभी जिलों के निवा्रचन अधिकारियों के पास पत्र भेजा गया है।
जिसमें साफ लिखा गया है कि अगर पति और पत्नी दोनेां की ड्यूटी लगी है तो इस संबंध में एक अप्लीकेशन लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रार्थना कर सकते हैं।
ऐसे में दोनों में से किसी एक की ड्यूटी को काट दिया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज में कुल 20736 सरकारी कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है।
प्रयागराज की दोनों सीटों पर मतदान 25 मई को होना है। चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।
इस संबंध मे आदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र द्वारा यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, मिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट संघ को भेजी गई है।
आयोग की ओर से प्रत्येक पोलिंग टीम में एक महिला कर्मचारी को शामिल करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि उनके लिए केवल एक पद ही दिया गया है।

डीएम ने घोषित किया अवकाश
उधर, 25 मई को प्रयागराज में लोकसभा चुनाव मतदान को देखते हुए डीएम ने एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। लोक प्रतिनिधित्व की धारा के तहत कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को भी एक दिन का अवकाश दिया जाएगा। साथ ही अगले सप्ताह उनके साप्ताहिक अवकाश पर उनसे काम नही लिया जाएगा। साथ ही यह निर्देश किसी भी व्यवसाय, औद्योगिक प्रतिष्ठान सहित ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा। जिससे लोग बिना किसी रुकावट अपने मतदान का उपयोग कर सकें।

अगर पति पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं और दोनों की चुनाव में ड्यूटी लग गई है तो चिंता की बात नही है। किसी एक को इससे मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हे जिला निर्वाचन अधिकारी को एक प्रार्थना देना होगा।
फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive