-मीडिया में न्यूज पब्लिश्ड होने के बाद जागी पुलिस

ALLAHABAD: कर्नलगंज पुलिस को एक बड़ा चैलेंज मिला है। पुलिस को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के मुखिया को ट्रेस करना है। आखिर वह मुखिया कौन है जिसने इलाहाबाद के एक जज को मारने की धमकी दी। इस धमकी के बाद पुलिस मामले को दबाने में लगी थी। लेकिन मीडिया में खबर पब्लिश्ड होने के बाद कर्नलगंज पुलिस ने अब धमकी का मामला दर्ज कर लिया है।

लेटर भेजकर दी धमकी

कुछ दिनों पहले डिस्ट्रिक्ट जज ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के नाम से एक लेटर आया था। वह लेटर सीधे ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी को संबोधित था। उसमें लिखा था कि अगर ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुला के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा। सनसनीखेज लेटर मिलने के बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को जांच सौंप दी है। लेकिन दो दिन बाद तक कुछ पता नहीं चला। बाद में मीडिया को भनक लगी तो कहानी भी बदल गई और अब पुलिस को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी।

Posted By: Inextlive