- मौसम में लगातार बदलाव से बढ़ गए सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज

ALLAHABAD:

मौसम का बदला मिजाज लोगों को रास नहीं आ रहा है। लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले सर्दी, जुकाम और बुखार के हैं। इनमें बच्चों की संख्या ज्यादा है। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से ओपीडी फुल हो गई है। बेड भी नहीं मिल पा रही है। डॉक्टर्स के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसे हालात पैदा हुए हैं।

पंद्रह फीसदी बढ़ गए मरीज

पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या पंद्रह फीसदी तक बढ़ गई है। सर्वाधिक मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार समेत सिरदर्द, थकान और एलर्जी के हैं। एसआरएन हॉस्पिटल की ओपीडी में रोजाना 3000 से 3500 मरीज दस्तक दे रहे हैं। अगर मौसम का यही हाल रहा तो मरीजों की संख्या 25 फीसदी तक पहुंच सकती है।

तापमान पर एक नजर

अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान

17 मार्च 32.9 15.1

18 मार्च 35.4 19.2

19 मार्च 35.9 23.8

20 मार्च 37.6 14.2

21 मार्च 36 19.8

22 मार्च 32.7 17

24 मार्च 36.4 15.8

25 मार्च 37.3 16.7

26 मार्च 39.6 19.9

27 मार्च 29.2 22

ऐसे रखें खुद को स्वस्थ

- फ्रिज का ठंडा पानी पीने से बचें।

- बाजार में बिकने वाले खुली खानपान की चीजों से दूर रहे।

- संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें, उसका रुमाल, तौलिया या दूसरी चीजें इस्तेमाल न करें।

- खाने में ताजी और हल्की डाइट लें। भरपेट भोजन से अपच की शिकायत हो सकती है।

बॉडी की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाने से लोग आसानी से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। थोड़ी सी सावधानी बरतकर इस मौसम में खुद को पूरी तरह फिट रखा जा सकता है।

डॉ। आशुतोष गुप्ता, टीबी एंड चेस्ट फिजीशियन

- अपने साथ बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। उन्हें ठंडा पानी और आइसक्रीम कतई न दें। खुद की बजाय डॉक्टर की लिखी दवाओं का उपयोग करें।

डॉ। ओपी त्रिपाठी, फिजीशियन

Posted By: Inextlive