माघी पूर्णिमा स्नान आज लाखों लगाएंगे संगम में डुबकी फिर लेंगे विदा लेंगे कल्पवासी रात से लग गया था भद्रा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कल्पवासियों का अंतिम स्नान पर्व आज है। माघी पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाकर कल्पवासी अपने घर की ओर रवाना होंगे। उनका एक माह का कल्पवास पूर्ण हो जाएगा। हालांकि माघी पूर्णिमा पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शनिवार रात से ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी थी। वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था और मेला एरिया के बाहर बनी पार्किंग में उनको रोका जा रहा था। रात में लग गया था भद्रा


पूर्णिमा तिथि शनिवार की रात 8.49 बजे लग चुकी है। वो रविवार की रात 11 बजे तक रहेगी। मकर राशि में सूर्य व शनि का संचरण, रवि पुष्य, आयुष्मान योग का अद्भुत संयोग है। रविवार की सुबह 9.55 बजे तक भद्रा है। ऐसे में भद्रा समाप्त होने के बाद कल्पवासी घरों के लिए प्रस्थान करेंगे। यही कारण रहा कि शनिवार रात से ही संगम सहित तमाम घाटों पर हर हर गंगे का उदघोष के साथ डुबकी लगाने का क्रम शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि लगभग पांच-छह लाख श्रद्धालु पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। तैनात किए गए मजिस्टे्रट

भीड़ के मद्देनजर मेला क्षेत्र में तैयारी और व्यवस्था की गई है। स्नान घाटों पर बोरियों से लेकर कांसा को दुरुस्त किया गया है। पांटून पुलों तथा सड़कों पर चकर्ड प्लेटों को भी व्यवस्थित कर दिया गया है। स्नान घाटों से लेकर पांटून पुलों और मेला के इंट्री प्वाइंट व प्रमुख चौराहों पर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि पौष पूर्णिमा छह जनवरी से माघ मेला प्रारंभ हुआ, जो ठीक एक माह तक चला। अब माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही एक माह का कल्पवास रविवार को खत्म हो जाएगा। जाम से बचने के इंतजामकल्पवासियों को लौटने के दौरान प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति न बने इसके लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। पांटून पुलों को आने-जाने के लिए अलग कर दिया गया है। संगम समेत कुल 17 स्नान घाटों को व्यवस्थित कर दिया गया है.श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए उच्च्चाधिकारियों ने बैठक कर मातहत अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Posted By: Inextlive