प्रयागराज पुलिस अब तक चार लोगों के कत्ल की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि गंगापार में एक और नृशंस हत्या की वारदात सामने आई है. मामले में एक सात साल की बालिका आरती की बॉडी उसके घर के पास झाड़ी में मिली है. घटना मऊआइमा एरिया स्थित हासिमपुर गांव के पास की है. बॉडी मिलने से मौका-ए-वारदात पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. छानबीन और पड़ताल की गई. इसके बाद बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आरती की जब बॉडी मिली तो उसके शरीर के ऊपरी हिस्से से कपड़े गायब थे। जबकि नीचे लैगी थी। बॉडी पूरी तरह फूली हुर्ई थी। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उसकी हत्या तीन से चार दिन पूर्व की गई होगी। बालिका की हत्या के बाद कातिल ने उसकी पहचान मिटाने की भी कोशिश की। यही वजह है कि हत्यारे ने उसके चेहरे तक को जला दिया। बस्ती के पास खेत की तरफ रविवार को गए ग्रामीणों की नजर उसकी बॉडी पर पड़ी। चेहरा जली हुई बालिका की बॉडी देख गांव के लोग सन्न रह गए। धीरे-धीरे जब खबर फैली तो लड़की के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। पहचान के बाद खबर पुलिस को दी गई। मालूम चलते ही सीओ सुधीर कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर में फॉरेंसिक व डॉक स्क्वायड टीम के साथ एसपी गंगापार भी घटना स्थल पहुंचे। छानबीन और पूछताछ के बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
पांच दिन से लापता थी बालिका
आरती मऊआइमा एरिया के कल्यानपुर गांव की निवासी है। उसके पिता का नाम श्रीराम मुसहर है.हासिमपुर गांव में श्रीराम की ससुराल है। बताते हैं कि वह कुछ वर्षों से पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल हासिमपुर गांव में ही रह रहा था। यहां वह मेहनत-मजदूरी करके श्रीराम ने अपना घर भी बनवा लिया था। आरती तीस नवंबर को अचानक गायब हुई थी। काफी तलाश के बाद जब नहीं मिली तो मदद की उम्मीद में परिवार ने मऊआइमा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
डॉग ने पड़ोसी को किया संदिग्ध
जांच के लिए पहुंचे डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस व लोग बताते हैं कि टीम सबसे पहले डॉग को घटना स्थल ले गई। स्पाट पर पहुंचने के बाद डॉग सीधे श्रीराम के पड़ोसी बच्चे लाल के घर में जा घुसा। डॉग स्क्वायड के घर में घुसने बच्चे लाल पुलिस की नजर में संदिग्ध हो गया है। बच्चे लाल को लेकर जांच में जुटे पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों और बालिक के परिवार से भी पूछताछ की। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हफ्ते भर पूर्व दीवार बनाने को लेकर बच्चे लाल व श्रीराम के बीच विवाद हुआ था। बच्चे लाल के जरिए श्रीराम व उसके परिवार को धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई। अब डॉग स्क्वायड के इशारे और विवाद की जड़ सामने आने के बाद पुलिस बच्चे लाल की खोज में जुट गई है। जबकि बालिका के परिवार का यह भी कहना है कि जिस दिन से बच्ची गायब हुई उसी रोज से बच्चे लाल भी घर पर नहीं है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
बालिका की हत्या के पीछे कातिल की क्या मंशा थी। बॉडी की कंडीशन को लेकर घटना स्थल पर रहे लोग तरह-तरह के शक जताते रहे हैं। हालांकि लोगों के इस सवाल और शक के सारे जवाब अब सोमवार को ही मिल सकेंगे। क्योंकि बालिका की बॉडी का पोस्टमार्टम सोमवार को ही होगा।

बालिका की बॉडी झाड़ी में मिली है। तीस नवंबर को उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। गुमशुदगी दर्ज कर थाना पुलिस तलाश कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive