आजमगढ़ जिले का था निवासी एयरपोर्ट एरिया में मिली थी बॉडी अपहरण के बाद हत्या की आशंका जता रहे परिजन कार व मोबाइल है गायब


प्रयागराज ब्यूरो । एक युवक की बॉडी सोमवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित भगवतपुर के पास मिली थी। पहचान नहीं होने पर पुलिस अज्ञात में बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दूसरे दिन मंगलवार को उसकी पहचान के बाद जो बातें सामने आईं उसे सुनकर हर कोई सन्नाटे में आ गया। उसका नाम रितिक रोशन है। वह प्रयागराज किसी से मिलने के लिए अपनी कार से आया था। बड़े भाई संदीप के द्वारा अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई गई। उसकी कार का पता पुलिस देर रात तक नहीं लगा सकी। सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी हत्या की बात साबित हुई है। भाई की मौत के गम में व्याकुल संदीप से पुलिस के द्वारा तहरीर ली गई। यदि बॉडी भगवतपुर में मिली तो सवाल यह है कि उसकी कार और दो मोबाइल कहां है? उसकी मौत के पीछे किसी रहस्य के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

कत्ल के पीछे शक
मृतक रितिक रोशन आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र स्थित अफजलपुर मस्तान निवासी विनोद कुमार के तीन बेटों दूसरे नंबर पर था। यहां थाने पहुंचे संदीप ने बताया कि रितिक जैपुर महाराष्ट्र में रहकर ओला की गाड़ी चलाया करता था। इसी महीने की 14 तारीख को चारा अरविंद कुमार की मौत हो गई थी। यह सुनकर वह वापस घर आया था। उसकी मानें तो रितिक 17 मार्च को स्विफ्ट कार लेकर घर से निकला था। निकलते वक्त घर में बताया था कि वह किसी से पैसा लेने के लिए जा रहा है। इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। उसका फोन भी नहीं उठा रहा था। ऐसे में परिजनों ने जहानागंज थाने में तहरीर दी। साथ ही प्रयागराज में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को भी जानकारी दिए। यहां उसके रिश्तेदार को एयरपोर्ट एरिया में शव मिलने की खबर हुई तो वह चौकी पहुंच गया। उन्होंने रितिक की फोटो दिखाते हुए गायब होने की जानकारी तो पुलिस बॉडी की पहचान हो गई। परिजनों के द्वारा अपहरण के बाद युवक के कत्ल की आशंका जताई गई है। क्योंकि उसकी कार और दोनों मोबाइल का अब तक कुछ पता नहीं है। मतलब साफ है कि कार और मोबाइल कोई तो है जो लेकर गायब होने वाले लोग अपहरणकर्ता ही हो सकते हैं। युवक की मौत के पीछे किसी अगूढ़ रहस्य के पिछले होने का शक लोग जता रहे हैं। उधर सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं।


मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। उसकी कार व मोबाइल की भी तलाश जारी है। जांच के बाद ही कुछ आगे बता पाएंगे।
अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive