- शहर पश्चिमी में हैं सबसे ज्यादा क्रिटिकल बूथ- सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्सअगले विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग को अधिक कसरत करनी पड़ सकती है. पिछले बार के मुकाबले इस बार जिले में क्रिटिकल पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ गई है. इनमें शांतिपूर्ण मतदान कराना आयोग के लिए किसी चुनौती से कम नही होगा. इसके लिए अभी से प्रशासन ने एक्सरसाइज शुरू कर दी है. सभी क्रिटिकल बूथों का पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले चुनाव तक प्रयागराज में 763 क्रिटिकल पोलिंग बूथ चिह्नित किए गए थे। इस बार इनकी संख्या बढ़कर 885 हो गई है। कुल मिलाकर 122 नए बूथ चिह्नित किए गए हैं। जिन बूथों में मतदान के दौरान हिंसा या वोटिंग के लिए दबाव की शिकायतें प्राप्त होती है उनको क्रिटिकल बूथ की कैटेगरी में रखा जाता है। इन बूथों को मानक से कम या अधिक मतदान के चलते भी चिंहित किया जाता है। जिले में सर्वाधिक क्रिटिकल बूथ शहर पश्चिमी में 154 हैं और सबसे कम बूथ प्रतापपुर में केवल 9 हैं।किस विधानसभा में कितने क्रिटिकल बूथविधानसभा बूथफाफामऊ 90सोरांव 127


फूलपुर 102प्रतापपुर 9हंडिया 43

मेजा 36क्रिटिकल बूथों पर मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग को तमाम मशक्कत करनी पड़ती है। इन बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर्स को नियुक्त किया जाता है जो चुनाव की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखते हैं। इसकी रिपोर्ट वह सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को भेजते हैं। लोगों को आराम से वोटिंग करने देने के लिए बूथों पर पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की जाती है। साथ ही इन बूथों पर वीडियोग्राफी कराने के साथ वेब कास्टिंग भी कराई जाएगी। यहां की वोटिंग की एक एक पल की अपडेट आयोग के पास रहेगी।

करछना 122शहर पश्चिमी 154शहर उत्तरी 64शहर दक्षिणी 38बारा 34कोरांव 67कुल 885ऐसे कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान
फिर हो सकता है यह प्रयोगपिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव में एक किया जा सकता है। पिछली बार क्रिटिकल बूथों पर अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उन्हें लाल पर्ची बांटी गई थी। ताकि, वह पुलिस समेत जनता की नजर में रहेंगे। उनकी गतिविधियों को ट्रेस किया जाए। ऐसे लोगो का नाम गांव व मजरों में खुलेआम पुकारा गया था। जिससे उनके बारे में लोगों का पता चल सके। इस बार ऐसे लोगों को चिंहित किया जा सकता है।जिले में कुल बूथों की संख्या- 5076कुल सेक्टर की संख्या- 355कुल जोन की संख्या- 50कुल प्रेक्षकों की संख्या- 17जिले में कुल क्रिटिकल बूथों को चिह्नित किया गया है। भविष्य में नए बूथ भी चिह्नित हो सकते हैं। इनमें शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी चल रही है। वीडियोग्राफी कराने के साथ फोर्स की तैनाती भी इन बूथों पर व्यवस्था के तहत की जाएगी।केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive